बाबा का ढाबा को लेकर अमिताभ बच्चन का सबसे बड़ा खुलासा, इतने लाख रुपये देकर की थी मदद
इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने भी शो के दौरान कहा कि अब सोशल मीडिया पर उठे किसी मुद्दे पर लोग दिल खोल कर मदद करने पहुंच जाते हैं.
नई दिल्ली: एक वीडियो के ज़रिए सोशल मीडिया पर छा जाने वाले बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद का ज़िक्र कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में किया गया है. इतना ही नहीं उनकी मदद करने वाले लोगों में महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: किसान कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान,कहा-"आप रोक नहीं लगाएंगे तो हम लगा देंगे"
दरअसल शुक्रवार को प्रसारित हुए KBC के शो में अमिताभ बच्चन के सामने बॉलीवुड अदाकार रवीना टंडन (Raveena Tandon) बैठी हुई थीं. इस दौरान रवीना टंडन ने बाबा का ढाबा का ज़िक्र करते हुए कहा कि अब तो बाबा ने अपना रेस्त्रां भी खोल लिया है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने भी शो के दौरान कहा कि अब सोशल मीडिया पर उठे किसी मुद्दे पर लोग दिल खोल कर मदद करने पहुंच जाते हैं.
यह भी पढ़ें: CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- 24 घंटे के अंदर मार दूंगा, खोज सको तो खोज लो
वहीं बिग-बी ने यह भी खुलासा किया है कि उन्होंने भी कांता प्रसाद की साढ़े पांच लाख रुपये की मदद की है. इसके लिए उन्होंने पर्सनली किसी को भेजकर उन्हें यह रकम दी.'
बता दें कि लॉकाडउन की मार झेल रहे बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद और उनकी पत्नी दिल्ली के मालवीय नगर में एक ढाबा चलाते थे. कोरोना काल में उनके पास कस्टमर नहीं आया करते थे. इस बीच यूट्यूबर गौरव वासन ने उनका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और उनके हालात से लोगों को रूबरू करवाया.
यह भी देखें: साड़ी पहनकर लड़की ने मारा Back Flip, देखिए Viral Video
जिसके बाद यह वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया और बाबा का ढाबा पर भी खाना खाने वालों की भीड़ लगने लगी. साथ ही तमाम लोगों ने उनकी मदद भी. इस दौरान यूट्यूबर गौरव वासन पर भी कई तरह आरोप लगे थे. फिलहाल कांता प्रसाद ने अपने पुराने ढाबे से कुछ दूरी पर एक रैस्त्रां खोल लिया है. अब कांता प्रसाद पहले से काफी अच्छी जिंदगी गुजार रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पिता ने बेचा था घर, मां ने गिरवी रखे थे गहने और पहली ही कोशिश में IAS बन गया बेटा
ZEE SALAAM LIVE TV