KBC 13 में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस लाइफलाइन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे कंटेस्टेंट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam968259

KBC 13 में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस लाइफलाइन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे कंटेस्टेंट

बता दें कि पिछले साल यानी केबीसी के सीज़न 12 (KBC-12) में कोरोना महामारी के चलते शो में ऑडियंस को बैठने की इजाज़त नहीं दी गई थी.

File Photo

नई दिल्ली: मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati, KBC) का 13वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. इससे पहले शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल केबीसी की 13वें सीजन में लाइफलाइन में बदलाव किया गया है. 

बता दें कि पिछले साल यानी केबीसी के सीज़न 12 (KBC-12) में कोरोना महामारी के चलते शो में ऑडियंस को बैठने की इजाज़त नहीं दी गई थी. ऐसे में शो की एक लाइफलाइन 'ऑडियंस पोल' को खत्म कर दिया गया था. क्योंकि शो में ऑडियंस ही नहीं थी जिस वजह से इस लाइफलाइन को खत्म कर दिया गया था और इसकी जगह एक नई लाइफलाइन को एड किया था. 

ऑडियंस पोल खत्म करने बाद  इसकी जगह पर 'वीडियो ए फ्रेंड' (Video a friend) लाइफलाइन शुरू की गई थी. इस लाइफलाइन में हॉटसीट पर बैठा कंटेस्टेंट वीडियो कॉल के जरिए घर बैठे दोस्तों से मदद ले सकता था, लेकिन अब इस लाइफलाइन को केबीसी के 13वें सीजन में खत्म कर दिया और इसकी जगह पर फिर से ऑडियंस पोल लाइफ लाइन को एड किया गया है. 

बता दें कि 23 अगस्त से केबीसी के 13वें सीजन का आगाज होने जा रहा है. अमिताभ बच्चन का मशहूर शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे से सोनी टीवी पर प्रसारित होगा. बताया जा रहा है कि इस बार का फॉर्मेट काफी नया है. इसके चलते यह ज्ञानदार, धनदार और शानदार होगा.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news