Kader Khan Birth Anniversary: बॉलीवुड में जाना माना नाम रह चुके एक्टर कादर ख़ान (Kader Khan) की ज़बरदस्त एक्टिंग से तो आप वाक़िफ ही होंगे. कादर ख़ान एक बेहतर एक्टर होने के साथ-साथ एक शानदार राईटर और कॉमेडियन भी थे. कादर ख़ान ने बॉलीवुड में काफी लंबे वक्त तक काम किया था. लेकिन आपको बता दें कि वह बहुत मुश्किल दौर से भी गुज़रे थे. बचपन में उन्होंने अपनी ज़िंदगी में बहुत उतार चढ़ाव देखे.  भले ही वह आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन आज उनके जन्मदिन के इस मौके पर आपको बताते हैं उनकी ज़िंदगी से जुड़े कुछ किस्से. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी देखें: मल्टी टैलेंटिड होने के बावजूद इंडस्ट्री में नहीं मिला बड़ा मकाम, जानें कहां हुईं फेल


हफ्ते में 3 दिन ही खा पाते थे खाना


कादर ख़ान का जन्म 22 अक्टूबर 1937 में अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. उनके पिता अफगानिस्तान के ही थे जबकि उनकी मां ब्रिटिश इंडियन थीं. कादर ख़ान से बड़े उनके 3 भाई और थे जिनका इंतकाल सिर्फ 8 साल की उम्र में ही हो गया था. कादर ख़ान की मां उनके तीनों भाइयों की मौत से काफी सदमें में आ गई थीं. जिसके बाद कादर ख़ान की फैमिली उन्हें लेकर भारत आ गई और मुंबई की एक बस्ती में रहने लगी जहां उन्होंने काफी मुश्किल वक्त देखा. मुंबई आने के बाद कादर ख़ान के पिता ने उनकी मां को तलाक दे दिया था. जिसके बाद उन्होंने बहुत गरीबी देखी. वह हफ्ते में सिर्फ 3 दिन ही खाना खा पाते थे. ऐसे हालात के बावजूद कादर ख़ान की मां ने उनकी पढ़ाई नहीं रुकने दी.


यह भी देखें: प्यार में डूबी नज़र आईं जन्नत, फोटोज़ शेयर कर लिख दी ज़बरदस्त शायरी


'सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी' के चलते हुई थी मौत


बचपन में कादर ख़ान को मिमिक्री का शौक था. बड़े होकर वह एक शानदार एक्टर बने लेकिन आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि कादर ख़ान को अपने पूरे एक्टिंग करियर में कोई अवॉर्ड नहीं मिला लेकिन मरने बाद उन्हें 2019 में भारत के सम्मानित अवॉर्डस में से एक पद्मश्री दिया गया. कादर ख़ान ने अपने करियर में करीब 300 फिल्मों में काम किया था. उनकी एक्टिंग के लोग दिवाने थे. कादर ख़ान की 31 दिसंबर 2018 में 81 साल की उम्र में 'सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी' नाम की बीमारी के चलते कनाडा के एक हॉस्पिटल में मौत हो गई थी.


ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in