बाॅलीवुड एक्टर्स को टक्कर दे रहे हैं Khesari Lal Yadav; हिंदी VIDEO Song में देखें उनका नया अंदाज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam982261

बाॅलीवुड एक्टर्स को टक्कर दे रहे हैं Khesari Lal Yadav; हिंदी VIDEO Song में देखें उनका नया अंदाज

ऐसा पहली बार है जब खेसारी लाल किसी हिंदी गाने के वीडियो साॅन्ग में नजर आ रहे हैं. दर्शक भी खेसारी लाल को इस अंदाज में देखकर काफी पसंद कर रहे हैं.

" तेरे मेरे दरमियाँ " में खेसारी लाल यादव

नई दिल्लीः भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अब भोजपुरी की सरहद लांघ कर बॉलीवुड सितारों से दो-दो हाथ करने मैदान में उतर चुके हैं. हाल ही में खेसारी लाल लने अपने हिंदी वीडियो साॅन्ग ’तेरे मेरे दरमियां’ से इसकी शुरुआज भी कर दी है. ऐसा पहली बार है जब खेसारी लाल किसी हिंदी गाने के वीडियो साॅन्ग में नजर आ रहे हैं. दर्शक भी खेसारी लाल को इस अंदाज में देखकर काफी पसंद कर रहे हैं. खेसारी लाल यादव का यह गाना गुजिश्ता मंगल को रिलीज हुआ है और तभी से मुसलसल यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. उनका कोई भी गाना करोड़ों व्यूज लेकर आता है. ’न्तेरे मेरे दरमियां’ सॉन्ग को भी अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. 

एक दिन में देखा गया 86 लाख बार 
खेसारी लाल यादव के इस ’तेरे मेरे दरमियां’ की लोकप्रियता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 68 लाख 85 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने को रिलीज हुए एक दिन ही हुए हैं. गाने में खेसारी का बिल्कुल अलग ही अंदाज नजर आ रहा है. इस सॉन्ग में एक टूटे हुए आशिक की एहसास को दिखाया गया है. खेसारी ने इसमें अपनी आवाज देने के साथ-साथ इसमें एक्ंिटग भी किया है. उनके साथ् इस वीडियो में नेहा मलिक ने भी अपने किरदार को काफी संजीदगी से निभाया है.

खेसारी लाल यादव के चुनाव लड़ने की भी चर्चा 
खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्मों के एक बेहद कामयाब एक्टर हैं. उन्होंने हाल ही में दुपट्टा कतल करे, झूठी तेरा प्यारा झूठा, मंगर के परिछा जईबा, गणपति बप्पा गजबे राउर पप्पा, जय जय शिव शंकर और देवर जी ले चली जैसे भोजपुरी म्यूजिक वीडियो को रिलीज किया है. खेसारी लाल यादव जल्द ही आम्रपाली दुबे के साथ फिल्म आशिकी और काजल राघवानी के साथ ’लट्टी चोखा’ में नजर आएंगे. इसके अलावा भी उनकी कई फिल्में रिलीज होने के इंतजार में हैं. खेसारी लाल को लेकर आजकल ये भी अटकलें लगाई जा रही है कि वह आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ सकते हैं.

Zee Salaam Live Tv

Trending news