नई दिल्ली: देश में हिंदू मुस्लिम को लेकर एक मुद्दा खत्म नहीं होता है कि दूसरा उससे पहले ही तैयार हो जाता है. अभी ज्ञानवापी मस्जिद का मामला पेंडिंग है लेकिन इस बीच दुनिया के 7 अजूबों में शामिल मोहब्बत की निशानी ताजमहल को लेकर नया दावा सामने आ गया है. दरअसल इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में ताजमहल को लेकर एक अर्ज़ी दाखिल की गई है, जिसमें दावा किया गया है कि ताजमहल के बंद 22 कमरे खोले जाएं और पता चले कि उनके अंदर देवी देवताओं की मूर्तियां हैं या नहीं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब इस मामले में अपने बयानों और ट्वीट्स को लेकर केआरके ने ट्वीट में कहा,"ताजमहल को गिराकर मंदिर बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अर्ज़ी लगाई है, मैं इस मामले पर विश्व हिंदू परिषद की हिमायत करता हूं, ये होना चाहिए और जल्द होना चाहिए."


उर्वशी रौतेला से भी ज्यादा खूबसूरत और जवान दिखती हैं उनकी मां; अक्सर लोग समझ लेते हैं बड़ी बहन !


एक अन्य ट्वीट में केआरके ने भाजपा ने कहा लिखा,"अगर विश्व हिंदू परिषद कहे कि लाल किला भी एक मंदिर था तो उन्हें बहुत खुशी है. मैं इस मामले में उनकी पूरी तरह हिमायत करता हूं." केआरके ने आगे और लिखा,"आज अगर आप देश का अहम शख्स बनना चाहते हैं तो आपको भाजपा में का दामन थाम लें और अपोज़ीशन पार्टियों को गाली देना शुरू कर दें. भाजपा आपको अदालत और कोर्ट से बचाने की गारंटी देगी और आपको वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी भी मुहैया कराएगी."


Jeera Benefits: जीरा है शादीशुदा मर्दों के लिए बेहतरीन चीज; डाइट में ऐसे करें शामिल


केआरके के इन ट्वीट्स के बाद के बाद लोगों ने निशाने पर ले लिया और तरह-तरह की बातें सुनाने लगे. बता दें कि केआरके अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. अक्सर वो अपने ट्वीट्स के ज़रिए मीडिया और सोशल मीडिया में छा जाते हैं.


ZEE SALAAM LIVE TV