नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से होली के मौके पर एक से बढ़कर एक गाने रिलीज़ हो रहे हैं. हाल ही में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और पवन सिंह (Pawan Singh) के गानों के बाद अब भोजपुरी सिंगर गोलू गोल्ड (Golu Gold) का नाया गाना रिलीज़ हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: खेसारी लाल यादव के प्रोग्राम में लाठीचार्ज, एक्टर ने कहा- लाठी मत मारना, इनके बिना जिंदगी अधूरी है


यह गाना 13 फरवरी को रिलीज़ हुआ है. यूट्यूब पर गाना आते ही धूम मचाने लगा है. गाने के बोल "यदुआन बबुआन के लड़े द होली में" (Yaduan Babuan Ke Lade Da Holi Mein) हैं. गाने में गोलू गोल्ड के अलावा शिल्पी (Shilpi Raj) राज की आवाज़ भी सुनने को मिलेगी. 


यह भी पढ़ें: पुरुषों के लिए खास: इस बीमारी से परेशान हैं तो खाएं यह दाल, जानें इस्तेमाल का तरीका


गाने का म्यूज़िक आर्य शर्मा (Arya Sharma) ने दिया है और बोल प्रभू बिशुनपुरी (Prabhu Bishunpuri) ने लिखे हैं. वहीं नवीन सिंह (Navin Singh) की डायरेक्शन में गाना तैयार हुआ है.


यह भी पढ़ें: "जब प्रेमिका से मिलने ससुराल पहुंचे खेसाली लाल यादव, जमकर हुई धुनाई" देखिए VIDEO


देखिए गाना:-



ZEE SALAAM LIVE TV