Pak Adnan Siddiqui: पाकिस्तान की दुर्दशा से सारी दुनिया वाकिफ है, देश की हालत अब इतनी खराब हो चुकी है कि अब खुद पाकिस्तान की बड़ी हस्तियां भी देश का मज़ाक उड़ाने लगी हैं. शोबिज इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर अदनान सिद्दीकी (Adnan Siddiqui) ने देश की दुर्दशा पर जबरदस्त तंज कसा है. पाकिस्तान इन दिनों गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है और बढ़ती महंगाई ने हर खास और आम इंसान का जीना मुश्किल कर दिया है और ऐसे में अदनान सिद्दीकी भी चुप नहीं रह सके और उन्होंने इस स्थिति पर दिलचस्प अंदाज में तंज किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अदनान सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर एक तंजिया वीडियो शेयर किया, जिसमें वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) राज्य दुबई के पुरअम्न और खुशहाल माहौल को पाकिस्तान कहते हुए दिखा रहे हैं. एक छोटे से वीडियो में अदनान सिद्दीकी ने आलीशान होटल के कमरे में पानी का नल खोला और कहा कि पाकिस्तान में साफ और तेज पानी आ रहा है, बिजली भी चल रही है जबकि गैस भी आ रही है. उन्होंने मजाक में कहा कि आज सुबह उठते ही उन्होंने पाया कि डॉलर का रेट घटकर 25 पाकिस्तानी रुपये रह गया है और हर तरफ शांति ही शांति है.


पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस के घर में सीवेज लाइन का धमाका, घर पहुंचा भारी नुकसान, देखिए


अदनान सिद्दीकी ने होटल के कमरे से शहर के खूबसूरत और शांतिपूर्ण नजारों की झलक दिखाते हुए कहा कि यह पाकिस्तान है. दिग्गज एक्टर ने कहा कि हां, यह उनका और उनके बड़ों का पाकिस्तान है, जिसे लेकर उनके बड़े-बड़े सपने अचानक इस दुनिया से विदा हो गए. अदनान सिद्दीकी ने कहा कि जिस तरह उनके बड़े-बुजुर्ग शांतिपूर्ण और खुशहाल पाकिस्तान का सपना देख कर गुजरे, उसी तरह वह भी खुशहाल और पुरअम्न पाकिस्तान का सपना देखते हैं और उन्हें भी लगता है कि उनका भी ऐसा सपना है. जल्द ही वे इस दुनिया को छोड़कर चले जाएंगे.



पाकिस्तान ने 1992 का वर्ल्डकप किस साल में जीता था? मशहूर टीवी होस्ट नहीं दे पाई जवाब


वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लोगों से देश के बिगड़ते हालात पर चुप रहने के बजाय बोलने, विरोध करने और सत्ताधारियों से स्थिति सुधारने की मांग करने को भी कहा. इससे पहले भी शोबिज हस्तियां देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और अशांति के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं और खुद अदनान सिद्दीकी आतंकवाद समेत सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलते रहे हैं.


ZEE SALAAM LIVE TV