Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2263571
photoDetails0hindi

अपनी शोख अदाओं से नए ज़माने की अभिनेत्रियों को भी मात देती हैं काजोल; दिल थामकर देखें काजोल की दिलकश तस्वीरें

काजोल बॉलीवुड की सबसे हाई पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. उनके चाहने वालों में पुरानी पीढ़ी के लोगों के अलावा नए दर्शक भी शामिल हैं. 

हॉट तस्वीरें

1/6
हॉट तस्वीरें

अदाकार काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपने कुछ हॉट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह लॉन्ग स्कर्ट के साथ हाई हील्स को छोड़ अपने कंफर्टेबल शूज पहनती नजर आ रही हैं . 

ब्लैक पैटर्न

2/6
ब्लैक पैटर्न

तस्वीरों में काजोल ने ब्लैक पैटर्न वाली वाइट स्कर्ट के साथ फिटेड लियोटार्ड पहना हुआ है, और इसे कलरफुल श्रग के साथ पेयर किया है.

स्नीकर्स

3/6
स्नीकर्स

अपने लुक को मुकम्मल करने के लिए उन्होंने फैशनेबल हाई हील्स के बजाय वाइट स्नीकर्स को चुना है. अदाकारा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''फाइनली! मैंने एक पार्टी में अपने स्नीकर्स पहनें.''

बेखुदी'

4/6
बेखुदी'

काजोल ने 1992 में 'बेखुदी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, और अबतक उन्होंने  हिंदी सिनेमा में 32 साल पूरे कर लिए हैं. 

'द ट्रायल'

5/6
'द ट्रायल'

एक्ट्रेस को पिछली बार एंथोलॉजी 'लस्ट स्टोरीज 2' और कोर्टरूम ड्रामा 'द ट्रायल' जैसे प्रोजेक्ट्स में देखा गया था.

अपकमिंग प्रोजेक्ट

6/6
अपकमिंग प्रोजेक्ट

काजोल के अपकमिंग प्रोजेक्ट में अभिनेत्री कृति सेनन और शाहीर शेख के साथ 'दो पत्ती' फिल्म शामिल है.