Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2303203
photoDetails0hindi

बिना फिल्टर भी जबरदस्त लगती हैं अवनीत कौर; यूजर ये पूछा आज आपको क्या हुआ?

Avneet Kaur Photos: बॉलीवुड की एक्ट्रेस अवनीत कौर ने ग्रीन ड्रेस में अपनी फोटोज शेयर की हैं. अवनीत के मुताबिक उन्होंने इन फोटोज में फिल्टर नहीं लगाया है.

अभरता चेहरा

1/9
अभरता चेहरा

बॉलीवुड में  उभरते सितारों में अगर किसी का नाम सबसे ज्यादा लिया जाता है, तो वह है अवनीत कौर का. 

मशहूर

2/9
मशहूर

अवनीत कौर बॉलीवुड में धीरे-धीरे मशहूर हो रही हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी बहुत मशहूर हो रही हैं. यहां उनके 32 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

सोशल मीडिया

3/9
सोशल मीडिया

अवनीत कौर सोशल मीडिया पर अपनी बेहतरीन फोटो शेयर करती हैं. इनके फैंस इन्हें लाइक करते हैं और कमेंट करते हैं.

हल्की ड्रेस

4/9
हल्की ड्रेस

अवनीत कौर ने हाल ही में अपनी हल्के फुल्के ड्रेस में फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वह बहुत सादगी भरी लग रही हैं.

नो फिल्टर

5/9
नो फिल्टर

अवनीत कौर ने अपनी फोटो के साथ कैप्शन लिखा है. आखिरी फोटो. #फिलटर की जरूरत नहीं. इसके साथ उन्होंने इमोजी भी बनाई है.

ड्रेस

6/9
ड्रेस

फोटो में अवनीत ने ग्रीन कलर की फ्राक पहनी हुई है. यह सिंपल डिजाइन की हल्की फुल्की फ्राक है. इसके साथ उन्होंने लाइट मेकअप किया है.

लाइक कमेंट

7/9
लाइक कमेंट

अवनीत कौर की फोटो को कई यूजर ने लाइक किया है. इसके साथ ही इस पर कई यूजर ने कमेंट भी किया है. 

स्माइल

8/9
स्माइल

एक यूजर ने लिखा है कि आपकी स्माइल बहुत अच्छी है. एक दूसरे यजर ने लिखा है बहुत खूबसूरत

यूजर कमेंट

9/9
यूजर कमेंट

एक और यूजर ने गाने के बोल लिखे हैं कि "भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती दूर खड़ी शरमाए. आए हाए."