IAS Tina Dabi Wedding: 2016 बैच की UPSC सिविल सर्विस टॉपर IAS टीना डाबी अपनी दूसरी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं. वह खुद से 13 साल बड़े 2013 बैच के IAS ऑफिसर प्रदीप गवांडे से शादी कर चुकी हैं. प्रदीप टीना से 13 साल बड़े हैं. आइए जानते हैं दोनों की मुलाकात कैसे हुई और कब दोनों एक-दूसरे के करीब आए.
टीना और प्रदीप की मुलाकात कोविड-19 की दूसरी वेव के दौरान हुई. तब दोनों राजस्थान के हैल्थ डिपार्टमेंट में साथ में काम कर रहे थे.
बताया जाता है कि राजस्थान में एक-साथ काम करने के दौरान ही दोनों की लव स्टोरी की शुरूआत हुई. पहले उनमें दोस्ती हुई और फिर यह सिलसिला प्यार में बदल गया.
टीना और प्रदीप जयपुर में बाहर लंच करने के लिए जाते थे. तभी दोनों ने एक-दूसरे को अच्छे से जाना और शादी करने का फैसला लिया.
प्रदीप के 13 साल बड़े होने के सवाल पर टीना ने बोला, रिश्ते उम्र के आधार पर नहीं होते बल्कि अंडरस्टैंडिंग, प्यार और कंपैटिबिलिटी के आधार पर होते हैं. ये बेहद ज़रूरी है.
टीना ने बताया कि प्रदीप ने ही उन्हें पहले प्रपोज़ किया था और उनसे शादी के फैसले को उनकी फैमिली ने काफी सपोर्ट किया.
आपको बता दें कि टीना डाबी की पहली शादी 2015 बैच के सेकंड रैंक होल्डर IAS ऑफिसर अथर आमिर ख़ान से हुई थी.
टीना अपनी पहली शादी को लेकर भी काफी चर्चा में रही थीं. दोनों ने 2018 में शादी की थी और इस साल की शुरुआत में तलाक ले लिया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़