नम्रता मल्ला का मानना है कि एक्स्प्रेशन के बिना खूबसूरती बेकार है. इसीलिए नम्रता की हर फोटो में कुछ खास होता है.
अपनी नई पोस्ट में नम्रता ब्लैक ब्रा पहन कर बिस्तर पर बैठ कर पोज दे रही हैं. उन्होंने शानदार मेकअब किया है. साथ ही उनकी हेयर स्टाइल भी जबरदस्त है. उन्होंने नई पोस्ट में कातिलाना पोज दिए हैं.
भोजपुरी ब्यूटी को हजारों यूजर ने लाइक किया है. कई यूजर ने उनकी पोस्टी पर कमेंट किया है. यूजर ने लिखा है ब्यूटीफुल, लवली, हॉटी, सो ब्यूटीफुल, माइंड ब्लोइंग और आसम.
भोजपुरी स्टार नम्रता मल्ला (Namrita Malla) अपनी बोल्डनेस के लिए मशहूर हैं. उनका अंदाज काफी सिजलिंग है. उनका इंस्टाग्राम उनके बोल्ड अवतार से भरा हुआ है. हाल ही में नम्रता मल्ला ने ब्लैक ब्रा में अपनी फोटो शेयर की हैं. उनकी फोटो देख कर फैंस के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं.
नम्रता की पोस्ट पर जाकर फैंस के कमेंट पढ़ने से पता चल जाएगा कि नम्रता को उनके फैंस कितना लाइक करते हैं.
ख्यार रहे कि नम्रता मल्ला मॉडल के साथ साथ डांसर हैं. नम्रता मल्ला ने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ काम किया है.
नम्रता मल्ला ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले हरियाणवी अलबम 'राजा जी' से करियर की शुरूआत की थी.
नम्रता मल्ला बेहतरीन डांसर हैं. वह बेली डांस नोरा फतेही को टक्कर देती हैं.
नम्रता मल्ला का मानना है कि एक्स्प्रेशन के बिना खूबसूरती बेकार है. इसीलिए नम्रता की हर फोटो में कुछ खास होता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़