photoDetails0hindi

Neelam Muneer Photos: ट्रेडिशनल लुक में नीलम मुनीर ने बिखेरा हुस्न का जलवा; फैंस ने कहा-नज़र में उतर गईं

नीलम मुनीर का नाम पाकिस्तान की मशहूर मॉडल और अदाकाराओं में शुमार किया जाता है. नीलम ख़ूबसूरत होने के साथ बेहद टेलेंटिड भी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज़ शेयर किए हैं, जिन्हें यूज़र काफ़ी पसंद कर रहे हैं.  

हुस्न के मामले में कई अदाकाराओं को दी मात

1/6
हुस्न के मामले में कई अदाकाराओं को दी मात

पाकिस्तानी एक्ट्रेस नीलम मुनीर की ख़ूबसूरती के चर्चे अक्सर होते रहते हैं. उनके आगे कई बड़ी बड़ी एक्ट्रेसेस का हुस्न फीका पड़ जाता है.

ट्रेडिशनल लुक में लगीं बेहद हसीन

2/6
ट्रेडिशनल लुक में लगीं बेहद हसीन

एक्ट्रेस ने लेटेस्ट फोटोशूट कराया, जिनमें वो मेंहदी कलर के ड्रेस में अपनी ख़ूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं.

अलग-अलग पोज़ से किया घायल

3/6
अलग-अलग पोज़ से किया घायल

तस्वीरों में वो अलग-अलग पोज़ दे रही हैं और हर कोई उनके हुस्न की तारीफ़ कर रहा है.

फोटो को यूज़र्स कर रहे पसंद

4/6
फोटो को यूज़र्स कर रहे पसंद

नीलम की फोटोज़ को यूज़र्स ख़ूब पसंद कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा,'हुस्ने जाना की तारीफ़ मुमकिन नहीं'

हर अदा निराली

5/6
हर अदा निराली

सोशल मीडिया पर उनके स्टाइलिश लुक के फैंस दीवाने हैं. एक्ट्रेस की ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों की तरह के ड्रेस में ख़ूब तारीफ़ होती है.

पाकिस्तान की सबसे कम आयु की मॉडल हैं नीलम

6/6
पाकिस्तान की सबसे कम आयु की मॉडल हैं नीलम

नीलम मुनीर ने साल 2013 में टेलीविज़न सीरीज़ 'थोड़ा सा आसमान' के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. वो पाकिस्तानी फैशन उद्योग में सबसे कम आयु की मॉडल मानी जाती हैं.

 

photo-gallery