Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1350208
photoDetails0hindi

बिना शर्ट के सड़क पर कराया फोटोशूट, आग की तरह फैल रही Radhika Madan की ये तस्वीरें

Radhika Madan Bold Pics: टीवी सीरियल ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ (Meri Aashiqui Tum Se Hi) से अपने करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madana) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही हैं, जिनमें वह टोरंटो की सड़कों पर बिना शर्ट के नज़र आईं.

Radhika Madan Shirtless Pics

1/7
Radhika Madan Shirtless Pics

राधिका ने सिज़लिंग ब्लैक क्रॉप ब्लेज़र पहना हुआ था, जिसमें उन्होंने शर्ट नहीं पहनी थी. मैचिंग पैंट और हील्स के साथ राधिका ने टोरंटो की सड़कों पर भी अपना जलवा बिखेरा.

 

Radhika Madan Hot Pics

2/7
Radhika Madan Hot Pics

उनके इस आउटफिट को डिज़ाइनर नीता लुल्ला ने डिज़ाइन किया था. अपने इस आउटफिट के साथ राधिका ने स्टैंडआउट ज्वेलरी पहनकर अपने लुक में चार चांद लगा दिए थे. 

Radhika Madan in Black

3/7
Radhika Madan in Black

राधिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर साढ़े 3 मिलियन से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं. फैंस उनकी इन वायरल तस्वीरों को ख़ूब पसंद कर रहे हैं.

 

Radhika Madan bold Pics

4/7
Radhika Madan bold Pics

राधिका अपनी फिल्म के लिए ख़ूब तारीफें बटोर रही हैं, साथ ही उन्होंने फिल्म फेस्टिवल में सबसे अलग अंदाज़ में शिरकत करके सबकी नज़रें खुद से हटने नहीं दीं. 

 

Radhika Madan Photos

5/7
Radhika Madan Photos

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कई भारतीय सेलिब्रिटी अपने ग्लैमरस अवतार से फैंस का दिल जीत रहे हैं.

Radhika Madan hot Pics

6/7
Radhika Madan hot Pics

उनकी आने वाली फिल्म कच्चे निम्बू का वर्ल्ड प्रीमियर इस साल फिल्म फेस्टिवल में किया गया.

 

Radhika Madan Gallery

7/7
Radhika Madan Gallery

राधिका ने फिल्म ‘पटाखा’ और ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा जिनमें उनकी एक्टिंग को ख़ूब पसंद किया गया था.