MP: कांग्रेस नेता के प्रोग्राम में मुस्लिम महिला ने गाया भजन, लगाए श्रीराम के जयकारे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1733631

MP: कांग्रेस नेता के प्रोग्राम में मुस्लिम महिला ने गाया भजन, लगाए श्रीराम के जयकारे

Shahnaz Akhtar: लोक गायिका शहनाज अख्तर ने मध्य प्रदेश के रतलाम में एक प्रोग्राम में बेहतरीन प्रफॉर्मेंस दिया. यहां श्रद्धालु जय श्रीराम के जयकारे लगाते नजर आए.

MP: कांग्रेस नेता के प्रोग्राम में मुस्लिम महिला ने गाया भजन, लगाए श्रीराम के जयकारे

Shahnaz Akhtar: मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए अब राजनीतिक दलों के नेता जनता का रुझान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजन करने में जुट गए हैं. MP के रतलाम में कांग्रेस नेता प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रभु राठौर ने एक भजन संध्या का आयोजन किया. इसमें प्रसिद्ध व चर्चित गायिका शहनाज अख्तर ने भजन गाए. गायिका शहनाज अख्तर के भजनों की धुन पर लोग देर रात तक नाचे झूमे. इस भजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग धानमंडी चौराहै पर शामिल हुए.

प्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर जब भजन गा रहीं थीं तब लोग जय श्रीराम और जय महाकाल के जयकारे लगा रहे थे. भजन के बाद भाजपा के महापोर व पूर्व महापौर ने शहनाज अख्तर का सम्मान किया.

बता दें कि भजन आयोजनकर्ता कांग्रेस प्रदेश महासचिव प्रभु राठौर कोंग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं, जो रतलाम जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह इस बार विधान सभा चुनाव में अपनी दावेदारी को लेकर कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अब एक मुसलमान ने मां की मुहब्बत में बनवाया ताजमहल; आलोचना होने पर दिया ये खूबसूरत जवाब

ख्याल रहे कि शहनाज अख्सर उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से ताल्लुक रखती हैं. उनकी पैदाईश 1947 में हुई थी. वह 1990 के दशक के आखिर में लोक धुनों के लिए मशहूर हुईं. बिहार और उत्तर प्रदेश में उनका लोक गीत काफी पसंद किया जाता है. इसीलिए उन्हें 'लोक संगीत की रानी' कहा जाता है. 

शहनाज अख्तर की मां शबनम अख्तर एक प्रसिद्ध लोक गायिका थीं. उनके वालिद शास्त्रीय संगीतकार और तबला वादक थे. शहनाज ने अपनी मां गायन सीखा. शहनाज ने 90 के दशक में अपने गायन करियर की शुरूआत की. पहले उन्होंने इलाहाबाद में गाया. इसके बाद वह मशहूर हो गईं. उन्होंने 'सा रे गा मा पा' में गाया तो उन्हें ब्रेक मिला. इसके बाद वह जल्द ही मशहूर हो गईं. 'सा रे गा मा पा' में जीत के बाद शहनाज अख्तर पूरे भारत में प्रोग्राम करने लगीं. 

शहनाज अख्तर बतौर एक्ट्रेस कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वह साल 2003 में 'बिदेसिया' में नजर आईं थीं. उन्हों गंगा, दुर्गा और कसम पैदा करने वाली की जैसी कई फिल्मों नजर आ चुकी हैं.

Zee Salaam Live TV:

Trending news