राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर फिर लगा फ्रॉड का आरोप, Court ने दिल्ली पुलिस को दिया ये हुक्म
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam977997

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर फिर लगा फ्रॉड का आरोप, Court ने दिल्ली पुलिस को दिया ये हुक्म

 दिल्ली के एक व्यापारी विशाल गोयल ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आरोप लगाया है कि  राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने धोखे से साल 2018 में अपनी कंपनी की चमक-दमक दिखाकर अपनी कंपनी 41 लाख रुपए की सरमायाकारी करवाई. 

Raj Kundra and Shilpa Shetty, File Photo

नई दिल्ली: पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार बिसनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं. दिल्ली के एक ताजिर ने  राज कुंद्रा (Raj Kundra) और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इसी आरोप की शिकायत पर आज  दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आरोपियों के खिलाफ एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है.

रोहिणी कोर्ट की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मानसी मलिक ने हुक्म दिया है कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ व्यापारी के साथ पैसों के धोखाधड़ी के आरोपों पर कोर्ट में एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करे.

दरअसल, दिल्ली के एक व्यापारी विशाल गोयल ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आरोप लगाया है कि  राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने धोखे से साल 2018 में अपनी कंपनी की चमक-दमक दिखाकर अपनी कंपनी 41 लाख रुपए की सरमायाकारी करवाई. अर्जीगुज़ार का इलज़ाम है कि कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने कहा था कि उनकी कंपनी टेक्नोलॉजी और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में बिजनेस करती है, लेकिन इन्वेस्टमेंट करने के बावजूद अर्ज़ीगुज़ार को कोई रिटर्न नहीं दिया गया और इन पैसों का इस्तेमाल निजी फायदों के लिए किया गया.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13 विनर Sidharth Shukla ने दुनिया को कहा अलविदा, हार्ट अटैक से हुआ निधन

अर्ज़ीगुज़ार ने आरोप लगाया है कि उनके पैसों का इस्तेमाल ब्लू फिल्में बनाने में किया गया. याचिका दायर कर मांग की गई है कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ फर्जीवाड़ा और आपराधिक साजिश रचने के आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए.

गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात के एक बिजनेसमैन ने भी मुंबई पुलिस के पास अपनी एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने दावा किया था कि राज कुंद्रा की कंपनी ने उन्हें ऑनलाइन क्रिकेट स्किल-बेस्ट गेम का डिस्ट्रिब्यूटर बनाने के लिए करीब 3 लाख रुपये का चूना लगाया. साथ ही शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा पर करोड़ों की ठगी करने का आरोप लगा है. इस मामले में लखनऊ के एक थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: Sidharth के जिंदा रहते शहनाज गिल ने शेयर किया था यह आखिरी Dance Video, आप भी देखिए

 

Zee Salaam Live TV:

Trending news