नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकार सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद करके लोगों के दिल जीत लिया है. अक्सर फिल्मों में विलेन का किरदार अदा करने वाले सोनू ने असल ज़िंदगी का हीरो तक कह दिया था. उन्होंने करोड़ों रुपये से जरूरतमंदों की मदद की है. जिसके बाद बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आया कि सोनू सूद कहां से इतना पैसे लाकर लोगों की मदद कर रहे हैं. रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि सोनू सूद ने अपने घर-दुकानों को गिरवी रखा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

VIDEO: हनीमून मनाने गई सना खान ने किया शेयर वीडियो, कहा- कश्मीर आए तो मौत है भाई...''


मज़रूदों को घर पहुंचाने और उनके खाने-पीने का इंतेज़ाम करने, लोगों को रहने के लिए घर बनवाने, बच्चों की तालीम का इंतेज़ाम करने जैसे कामों को करने के लिए सोनू सूद ने अपनी 8 प्रॉपर्टी को गिरवी रखा है. 


यह भी पढ़ें: तसलीमा नसरीन का विवादित बयान, कहा- मस्जिद और मदरसों में बच्चों के साथ रेप करते हैं इमाम


खबरों की मानें तो सोनू ने 10 करोड़ रुपये जुटाने के लिए जुहू में मौजूद अपनी 8 प्रॉपर्टी को गिरवी रखा था. वेब पोर्टल मनीकंट्रोल के पास मौजूद रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट के मुताबिक सोनू सूद ने मुंबइ के जुहू इलाके में मौजूद अपनी 2 दुकानों और 6 फ्लैट्स को गिरवी रखा है. जानकारी के मुताबिक सोनू की दोनों की दुकानें ग्राउंड फ्लोर पर हैं और फ्लैट्स शिव सागर कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी  में हैं. 


यह भी पढ़ें: शादीशुदा मर्द कर लें किशमिश और शहद से दोस्ती, एक नहीं अनेक हैं फायदे


दस्तावेज़ों के मुताबिक सोनू ने 10 करोड़ रुपये के लोन पर 5 लाख रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस भी अदा की है. बताया जा रहा है कि यह प्रॉपर्टी सोनू के साथ उनकी पत्नी सोनाली के नाम पर हैं. हालांकि, इस बात की जानकारी सोनू सूद ने कभी नहीं दी. 


यह भी पढ़ें: भारत के इस दिग्गज क्रिकेटर ने लिया सन्यास, कहा- क्रिकेटर के तौर पर जी चुका हूं, अब...


यह भी पढ़ें: साऊथ की इस मशहूर एक्ट्रेस ने की खुदकुशी, होटल के कमरे में मिली लाश


Zee Salaam LIVE TV