बंग्लादेश मूल की तसलीमा नसरीन अक्सर इस्लाम और मुसलमानों को लेकर विवादित बयान देती रहती हैं. इस वजह से वो कई बार कट्टरपंथियों के निशाने पर भी रहती हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाली बंगाली रायटर्स तसलीमा नसरीन ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने मस्जिद के इमामों और मदरसों को टीचर्स पर सीधा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि बंग्लादेश की मस्जिदों और मदरसों में इमाम व मदरसों के टीचर बच्चों के साथ रेप करते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत के इस दिग्गज क्रिकेटर ने लिया सन्यास, कहा- क्रिकेटर के तौर पर जी चुका हूं, अब...
अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए तसलीमा नसरीन ने कहा,"बांग्लादेश में इमाम और मदरसा टीचर्स मस्जिदों और मदरसों में बच्चों के साथ बलात्कार करते रहे हैं. वे अल्लाह के नाम पर बलात्कार करते हैं. वे जानते हैं कि अल्लाह दयालु है, इसलिए अल्लाह सिर्फ उनके पापों को माफ कर देगा यदि वे दिन में 5 बार नमाज़ पढ़ते हैं." साथ ही उन्होंने अपनी एक फेसबुक पोस्ट का लिंक भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है.
Imams and Madrasa teachers have been raping children in mosques and madrasas in Bangladesh everyday. They rape in the name of Allah. They know Allah is merciful, so Allah will forgive their sins only if they pray 5 times a day. https://t.co/Yeq13ldxrb
— taslima nasreen (@taslimanasreen) December 7, 2020
बता दें कि बंग्लादेश मूल की तसलीमा नसरीन अक्सर इस्लाम और मुसलमानों को लेकर विवादित बयान देती रहती हैं. इस वजह से वो कई बार कट्टरपंथियों के निशाने पर भी रहती हैं. उनके खिलाफ कई बार फतवे भी जारी हो चुके हैं, इतना ही नहीं उन्हें कई बार कत्ल की धमकियां भी मिल चुकी हैं. जिसके चलते उन्हों अपने देश बांग्लादेश से निर्वासित होना पड़ा और वो इस वक्त हिंदुस्तान भारत में रह रही हैं.
यह भी पढ़ें: साऊथ की इस मशहूर एक्ट्रेस ने की खुदकुशी, होटल के कमरे में मिली लाश
यह भी पढ़ें: शादीशुदा मर्द कर लें किशमिश और शहद से दोस्ती, एक नहीं अनेक हैं फायदे
Zee Salaam LIVE TV