कोलकाताः बंगला फिल्मों की बेहद खूबसूरत और मुमताज अदाकारा नुसरत जहां दो साल पहले उस वक्त मुल्कगीर सतर पर सुर्खियों में आ गईं थी जब उन्होंने मगरिबी बंगाल के बशीरहाट पार्लियामानी हलके से ममता बनर्जी की तृणमूल पार्टी की टिकट पर सांसद का चुनाव जीता था. एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हुए फिल्मों में उनके काम और सियासत में पड़े मजबूत कदम की चर्चा चल ही रही थी कि नुसरत ने इसी दरमियान कोलकाता के एक बड़े कारोबारी निखिल जैन के साथ अपनी शादी का ऐलान कर चर्चा का एक और बाब छेड़ दिया. 25 जून 2019 को लोक सभा में अपने ओहदे और राजदारी का हलफ लेने के पहले नुसरत जहां तुर्की के एक आलीशान होटल में निखिल जैन के साथ 19 जून 2019 को शादी के बंधन में बंधने का ऐलान कर दिया. उन्हें खूब बधाइयां मिली... वाह-वाही मिली... अबतक बंगला फिल्मों की एक्टर और बशीरहाट से चुनी गई सांसद की पहचान से बाहर निकलकर नुसरत रातों-रात शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच गई और उनके करोड़ो कद्रदान पैदा हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसे भी पढ़ें: सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने पति से अलग होने का किया ऐलान, लगाए बेहद संगीन आरोप

मुझ से पहले उस गली में मेरे अफ़्साने गए
आजकल नुसरत फिर सुर्खियों में हैं. सुर्खियों में रहने की वजह है उनका अपने पति निखिल जैसे से शादी तोड़ अलग होने का बयान. नुसरत ने नौ जून को अवामी तौर पर यह ऐलान किया था कि निखिल जैन से उनका अब कोई राब्ता नहीं है. चूंकि नुसरत और निखिल की शादी हिन्दू और इस्लामिक रीति-रिवाजों से हुई थी इसलिए वह शादी भारत में वैध नहीं है. नुसरत ने अपने पति और ससुराल वालों पर धोखाधड़ी का भी इल्जाम लगाया है. दो साल के अंदर ही इस शादी के टूटने से उनके कद्रदान बेहद हैरत में है. नुसरत और उनके शौहर दोनों की तरफ से एक-दूसरे पर इल्जाम लगाए जा रहे हैं. ये पहली बार नहीं हैं जब नुसरत जहां विवादों में आई हैं, उनका विवादों से पुराना नाता रहा है.


इसे भी पढ़ें: Nusrat Jahan ने क्यों खत्म किया पति निखिल जैन से रिश्ता, क्या है पीछे की असली वजह? जानें


विवादों से नुसरत का चोली-दामन का रिश्ता
साल 2016 में नुसरत जहां विधानसभा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस की स्टार प्रचारक थी. 2017 में उनकी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद, एक बीजेपी आईटी सेल कार्यकर्ता को नुसरत पर नाकाबिल बर्दाश्त टिप्पणी करने के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया था. 30 सितंबर 2016 को नुसरत के बॉयफ्रेंड कादर खान को घटना के चार साल बाद एक सामूहिक रेप केस में गिरफ्तार किया गया था. तब नुसरत की उनसे शादी होने वाली थी. इसमें नुसरत की भी बदनामी हुई थी. 

चुनाव जीतने के बाद भी चर्चा में रही 
चुनाव जीतने के बाद नुसरत 17-18 जून 2019 को बाकी सांसदों के साथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुई थी. उस दौरान वह अपने पति निखिल जैन के साथ तुर्की में थीं. नुसरत 18 नवंबर 2019 को शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद नहीं पहुंच पाई थी. खबर थी कि उनकी सेहत खराब है, लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि निखिल जैन की बर्थडे पार्टी में दवाओं का ओवरडोज और नींद की गोलियां खाने से उनकी सेहत खराब हो गई थी. 

उनके पहनावे को लेकर किया गया ट्रोल
साल 2019 में जब नुसरत जहां पहली बार संसद गईं थी, तो वेस्टर्न ड्रेस को लेकर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया था. अपनी शादी से लौटने के बाद, संसद में चूड़ियां, सिंदूर और साड़ी पहनकर आने, उनके लिपस्टिक के रंग, सनस्क्रीन, एक्सेसरीज और आउटफिट को लेकर काफी चर्चा हुई थी.

दूसरे मजहब में शादी पर उठे सवाल 
नुसरत की शादी की वैधता और पवित्रता को लेकर काफी हलचल मची थी. मुफ्ती मुकर्रम अहमद, शाही इमाम, फतेहपुरी मस्जिद ने कहा था, ’’यह शादी नहीं है. यह दिखावा है. मुसलमान और जैन दोनों इसे शादी नहीं मानेंगे. वह अब जैन या मुस्लिम नहीं है. उन्होंने बहुत बड़ा अपराध किया है.


हिंदू रीति-रिवाज अपनाने पर हुई आलोचना 
नुसरत जहां को उस वक्त भी काफी आलोचना का सामना करना पड़ा जब वह हिंदू त्यौहारों में शिरकत करती थीं. उनकी मुस्लिम मौलवियों द्वारा काफी आलोचना की गई थी जब उन्होंने अक्टूबर 2020 में दुर्गा पूजा के दौरान ’ढाक’ बजाया था और सिंदूर खेला त्यौहार में हिस्सा लिया. 

यश दास गुप्ता से अफेयर्स की चर्चा 
नुसरत जहां का अपने पति निखिल जैन से अलग होने के पीछे की वजह उनके को-एक्टर यश दास गुप्ता को बताया जा रहा है. उनके पति निखिल जैन द्वारा तलाक के नोटिस भेजे जाने की खबरें थीं. हालांकि, नुसरत ने दावा किया कि उन्हें ऐसा नोटिस कभी नहीं मिला.
सोशल मीडिया पर चली प्रेगनैंसी की खबर 
इसी महीने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में नुसरत जहां के प्रेग्नेंट होने की बात सामने आई. न्यूज वेबसाइटों ने बताया कि वह छह महीने की गर्भवती हैं और यह भी कहा जाता है कि निखिल जैन इस बात से अनजान है. 

सोशल मीडिया पर करना पड़ता है भद्दे कमेंट का सामना 
पहली बार सांसद बनीं नुसरत को यूट्यूब और ट्विटर पर गंदे व स्त्री विरोधी हमलों का भी सामने करना पड़ा. लोगों ने उनके लिए कई बार अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. 


Zee Salaam Live Tv