नए आईफोन में कंपनी की A15 बायोनिक चिप मिलेगी. कंपनी का दावा है कि ये पुराने मॉडल की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा फास्ट है.
Trending Photos
नई दिल्ली: एप्पल का वर्चुअल इवेंट शुरू हो चुका है. Apple TV+, iPad, iPad Mini और आईफोन 13 सीरीज से पर्दा उठ चुका है. फोन को लेकर काफी चर्चा हो रही है. ट्विटर पर भी #iPhone13 हैशटैग टॉप ट्रेंड कर रहा है. कंपनी ने चारों फोन की कीमत के साथ-साथ स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा कर दिया है. हालाँकि इससे पहले एप्पल ने आईफोन 13 को लेकर कुछ भी नहीं बताया था, ऐसे में आपको भी फोन के बारे में जानने की काफी दिलचस्पी होगी.
Apple iPhone 13 और iPhone 13 Mini लॉन्च
आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी का डिजाइन बिल्कुल आईफोन 12 जैसा ही है. आईफोन 13 में 6.1-इंच और 13 मिनी में 5.4-इंच का डिस्प्ले दिया है. नए आईफोन में कंपनी की A15 बायोनिक चिप मिलेगी. कंपनी का दावा है कि ये पुराने मॉडल की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा फास्ट है. फोन में ट्विन रेयर कैमरा है. यह फोन आईपीएस 68 रेटिंग के साथ आएगा. फोन 5 रंग पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड में आएगा. आईफोन 12 प्रो मैक्स का सेंसर शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी के साथ आता है, साथ ही डुअल-कैमरा सेटअप में नया 12MP वाइड-एंगल कैमरा है.
Apple iPhone 13 और iPhone 13 Mini की कीमत
Apple ने साल के अंत तक 60 देशों में 200 कैरियर्स को 5G सपोर्ट को दोगुना करने का वादा किया है. iPhone 13 Mini की बैटरी आईफोन 12 मिनी के मुकाबले 1.5 घंटे ज्यादा चलेगी. वहीं आईफोन 13 की बैटरी आईफोन 12 के मुकाबले 2.5 घंटे ज्यादा चलेगी. आईफोन 13 मिनी की कीमत 699 डॉलर (51,473 रुपये) से शुरू होती है और आईफोन 13 की यूएस में कीमत 799 डॉलर (58,836 रुपये) से शुरू होती है. दोनों फोन के शुरुआती वेरिएंट अब 64GB के बजाय 128GB स्टोरेज के साथ आएंगे.
आईपैड मिनी लॉन्च
Apple ने आईपैड मिनी को लॉन्च कर दिया. सबसे खास है इसका डिजाइन, जिसको पूरी तरह से बदला गया है. नया आईपैड मिनी काफी हद तक प्रो और एयर जैसा दिखता है. मिनी आईपैड में मोटे बेजल्स दिए हैं. आईपैड मिनी में USB-C पोर्ट और 5G मॉडम है. Apple ने आईपैड का नाम New iPad रखा है. इसमें 10 लाख से ज्यादा एप्स होंगे. न्यू आईपैड में 12MP का सेल्फी कैमरा और 12MP रेयर कैमरा होगा. 64GB वैरिएंट की कीमत 329 डॉलर (लगभग 24,226 रुपए) है. वहीं, स्कूल स्टूडेंट्स को 299 डॉलर (लगभग 22,017 रुपए) में मिलेगा.
Zee Salaam Live Tv