iPhone 14: कम शब्दों में जानें आईफोन की कीमत, फीचर और बहुत कुछ
iPhone 14 के 4 मॉडल लॉन्च हो चुके हैं. ये iPhone 6.1 इंच और 6.7 इंच डिस्पले के साथ आएंगे. ऐसे में यूथ का क्रेज़ iPhone के मामले में बढ़ता जा रहा है. ऐसे में इसकी कीमत और फीचर हर कोई जानना चाहेगा तो आइए आपको देते हैं पूरी जानकारी
iPhone 14: Apple iPhone को पसंद करने वाले लोग जो खुदको iPhone के नए मॉडल के साथ अपडेट रखना चाहते हैं. उनके लिए Apple ने लॉन्च कर दिए हैं iPhone के नए मॉडल. 7 सितंबर की रात को Apple ने अपने इवेंट में iPhone 14, iPhone 14 Plus को लॉन्च किया. दोनों स्मार्टफोन में डिस्प्ले के साइज का फर्क है. कंपनी ने इस बार इन फोन को पांच कलर वेरियंट में पेश किया है. कंपनी ने स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic coating का इस्तेमाल किया है.
जानें iPhone 14 की कीमत
इसी के साथ इसे बनाने के लिए Aerospace-grade Aluminium का इस्तेमाल किया गया है. हांलांकि दोनों मॉडल में Apple ने iPhone 13 में इस्तेमाल होने वाली A15 Bionic chipset का ही इस्तेमाल किया है. iPhone 14 की कीमत 799 अमेरिकी डॉलर तय की गई है जबकि iPhone 14 Plus कीमत 899 अमेरिकी डॉलर होगी.
iPhone 14 में 6.1 इंच की डिस्पले इस्तेमाल की गई है और iPhone 14 Plus में 6.7 इंच की डिस्पले दी गई है.
कैसी है डिस्पले?
कंपनी ने दोनों मॉडल में सुपर रेटीना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले दी है. यह फोन Apple के नए ऑपरेटिंग सिस्टम ios 16 पर काम करेंगे. दोनों ही स्मार्टफोन ब्लू, पर्पल, मिडनाइट, स्टारलाइट और रेड कलर ऑप्शन में आएंगे. वहीं कंपनी ने दोनों मॉडल में बड़े साइज़ वाली नॉच, जबकि इसके बड़े मॉडल iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में पिल शेप की नॉच दी है। 14 और 14 Plus में कंपनी ने बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया है जो इन्हें और अच्छा लुक देता है.
आइए जानते हैं दोनों स्मार्टफोन की भारत में कीमत
भारत में iPhone 14 128GB मॉडल की कीमत 79,900 रूपये रखी गई है, जबकि iPhone 14 256GB 89,900 iPhone 14 512GB 109900. इसी के साथ iPhone 14 Plus 256GB और iPhone 14 512GB की कीमत 99,900 व 1,19,900 रूपये होगी.
इसी तरह की और ख़बरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें