Glaucoma Symptoms: आंखों के बिना दुनिया अंधेरी दिखाई देगी, इसीलिए जरूरी है कि इसका ध्यान रखा जाए. आजकल खराब लाइफस्टाइल की वजह से आंखों में एक नई बीमारी हो रही है.
)
आंखें अनमोल हैं. क्योंकि इनके बिना जिंदगी बहुत मुश्किल है. लेकिन कई बार लोग आंखों की देखभाल नहीं करते, जिससे आंखों में कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं.
)
आंखों से जुड़ी हुई ऐसी ही एक बीमारी है, जिसका नाम है ग्लूकोमा (Glaucoma). इसके होने से शख्स हमेशा के लिए अपनी आंखें खो सकता है.
)
ज्यादा स्मोकिंग, कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन देर तक देखने और लापरवाही की वजह से लोग इस बीमारी के शिकार हो रहे हैं.
)
यह ऐसी बीमारी है जिसमें ऑप्टिक नर्व में दिक्कत होती है, फिर आंख की रोशनी कम हो जाती है. इसके बाद दिखाई देना बंद हो जाता है.
)
ऑप्टिक नर्व किसी भी पिक्टर को दिमाग तक भेजने और चीजों को पहचानने का काम करती है.
)
अगर आपको आंखों में दर्द, सिर में दर्द और ज्यादा वक्त तक दबाव बना रहे तो सावधान हो जाएं.
)
अगर आपको रोशनी के आसपास इंद्रधनुष जैसी चीज दिखाई दे, आंखें लाल रहने लगें तो आंख के डॉक्टर से सलाह लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़