Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1845297
photoDetails0hindi

जवानी में भी आंखें खराब कर सकती है ये बीमारी, जानें ग्लूकोमा के सिमटॉम्प्स

Glaucoma Symptoms: आंखों के बिना दुनिया अंधेरी दिखाई देगी, इसीलिए जरूरी है कि इसका ध्यान रखा जाए. आजकल खराब लाइफस्टाइल की वजह से आंखों में एक नई बीमारी हो रही है.

Eyes

1/7
Eyes

आंखें अनमोल हैं. क्योंकि इनके बिना जिंदगी बहुत मुश्किल है. लेकिन कई बार लोग आंखों की देखभाल नहीं करते, जिससे आंखों में कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं.

Eyes

2/7
Eyes

आंखों से जुड़ी हुई ऐसी ही एक बीमारी है, जिसका नाम है ग्लूकोमा (Glaucoma). इसके होने से शख्स हमेशा के लिए अपनी आंखें खो सकता है.

Eyes

3/7
Eyes

ज्यादा स्मोकिंग, कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन देर तक देखने और लापरवाही की वजह से लोग इस बीमारी के शिकार हो रहे हैं.

Eyes

4/7
Eyes

यह ऐसी बीमारी है जिसमें ऑप्टिक नर्व में दिक्कत होती है, फिर आंख की रोशनी कम हो जाती है. इसके बाद दिखाई देना बंद हो जाता है.

 

Eyes

5/7
Eyes

ऑप्टिक नर्व किसी भी पिक्टर को दिमाग तक भेजने और चीजों को पहचानने का काम करती है.

Eyes

6/7
Eyes

अगर आपको आंखों में दर्द, सिर में दर्द और ज्यादा वक्त तक दबाव बना रहे तो सावधान हो जाएं.

Eyes

7/7
Eyes

अगर आपको रोशनी के आसपास इंद्रधनुष जैसी चीज दिखाई दे, आंखें लाल रहने लगें तो आंख के डॉक्टर से सलाह लें.