Sesame oil benefits: तिल के तेल के कई फायदे हैं. यह महलिओं के साथ शादीशुदा पुरुषों के लिए उमदाह चीज माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि तिल का तेल शादीशुदा पुरुषों की कई दिक्कतों को दूर करने का काम करता है.
Trending Photos
Sesame oil benefits: सेसामे ऑयल यानी तिल का तेल का उपयोग पुराने वक्त से कई चीजों को इलाज करने के लिए किया जाता रहा है. यह ऐसा तेल है जिसके बहुत सारे फायदे हैं और कुछ फायदे ऐसे हैं जिस से अभी भी लोग अंजान हैं. आज हम आपको तिल के तेल के फायदे बताने वाले हैं साथ ही बताएंगे कि आप इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं. चलिए जानते हैं
आर्युवेद में तिल के तेल को मर्दाना ताकत बढ़ाने वाला माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस तेल की रोजाना लिंग पर मसाज करने से वह मजबूत होता है और इरेक्शन टाइम भी बढ़ जाता है. यह तेल खून के दौरान को तेज करता है जिस से पुरुष सही परफोर्म कर पाते हैं. हालांकि इस दावे को लेकर अभी कोई शोध नहीं हुआ है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि तिल का तेल जोड़ों के दर्द में लाभदायक होता है. ऐसा माना जाता है कि दर्द वाली जगह पर रोजाना मसाज कराने से दर्द में आराम मिलता है. इस दावे को लेकर कई रिसर्च हुई हैं जिसमें यह साफ हुआ है कि यह जोड़ों के दर्द को मिटाता है.
तिल का तेल बालों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि तिल का तेल बालों को मजबूत बनाता है और उन्हें लंबा करता है. आप तिल के तेल की मसाज हर तीसरे दिन करा सकते हैं. तिल के तेल में विटामिन ई पाया जाता है.
जो लोग डाइबिटीज टाइप 2 से परेशान हैं उन लोगों को तिल का तेल अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए. एक रिसर्च में दो ग्रुप बनाए गए जिनमें से एक ग्रुप को तिल का तेल दिया गया और सही डाइट दी गई वहीं दूसरे को केव सिंपल डाइट पर रखा गया. जिसके 90 दिनों बाद देखा गया कि तिल का तेल का इस्तेमाल करने वाले ग्रुप की खाली पेट की शुगर में कमी आई है. डाबिटीज पेशेंट् खाना बनाने में तिल के तेल का उपयोग कर सकते हैं.