Soup for Better Helth: इन दिनों मौसम बदल रहा है. ऐसे में हर किसी को सर्दी, जुकाम, खांसी और कई तरह की दिक्कतें पेश आ रही हैं. ऐसे में लोगों को डॉक्टर से मिलने और अच्छी डाइट लेने की सलाह दी जाती है. ऐसे में लोगों को ये भी सलाह दी जाती है कि वह ऐसा खाना खाएं जो आपकी इम्युनिटी बूस्ट करे. अगर आपको सर्दी और खांसी है तो आपको गर्म तरल पदार्थों की जरूरत होती है. इसीलिए हम आपके लिए कुछ सूप लेकर आए हैं जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं और अपनी इम्युनिटी बूस्ट कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाजर और अदरक सूप
इस सूप में अदरक गाजर के अलावा कुछ सब्जियां होती हैं. गाजर में विटामिन A,C और B6 होता है जो आपकी इम्युनिटी बूस्ट करता है. अदरक में एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनिरल होते हैं. ये सूप आपकी इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करता है.


यह भी पढ़ें: Healthy Food: खाने में शामिल करें ये 4 चीजें, हमेशा रहेंगे बीमारियों से दूर


लहसुन का सूप
अगर आप लहसुन को पसंद करते हैं तो यह सूप आपके लिए है. इस सूप की खास बात ये है कि आप अपने आप से कोई भी सब्जी इसमें डाल सकते हो. इसमें आप गाजर, बंद गोभी, प्याज, मटर, और कॉर्न डाल सकते हो. लहसुन में स्वस्थ सल्फ्यूरिक यौगिक होते हैं जो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद करते हैं. 


टमाटर का सूप
अगर आपको टमाटर का सूप पसंद है, तो इसे जरूर ट्राइ करें. यह सूप काली मिर्ट, अदरक और दालचीनी से बनाया जाता है. काली मिर्च को लंबे समय से फ्लू के लक्षणों को कम करने के लिए एक बेहतरीन मसाला माना जाता रहा है. रोजाना इस्तेमाल होने वाले इस मसाले में कई एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. जहां तक टमाटर की बात है, तो उनमें विटामिन सी और लाइकोपीन होता है. यह आपकी इम्युनिटी को मजबूत बनाता है. यह सूप बनाने में बेहद आसान है और कुछ ही मिनट में बन कर तैयार हो जाता है.


Zee Salaam Live TV: