Israel Hamas War: हमास ने एक अमेरिकी नागरिक समेत 6 इसराइली बंधकों की हत्या कर दी है. IDF ने सभी शवों को गाजा के राफा शहर के एक सुरंग से बरामद किया है. बंधकों के डेड बॉडी बरामद होने के बाद इसराइली पीएम ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे और हमास से बदला चुकता करेंगे.
Trending Photos
Israel-Hamas War: हमास ने गाजा में 6 इसराइली-अमेरिकी बंधकों की हत्या कर दी है. इसराइली सैनिकों (IDF) ने इन सभी के शवों को राफा के एक सुरंग से बरामद किया है. इसराइली-अमेरिकी नौजवान हेर्श गोल्डबर्ग-पोलिन के माता-पिता ने आज सुबह यह पुष्टि की कि गाजा पट्टी में उनके बेटे का शव मिला है. इसके बाद इसराइली विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" के जरिए इसकी पुष्टि की थी.राफा में छह शव बरामद होने के बाद इसराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास को इसकी कीमत हर हाल में चुकानी होगी.
गाजा पट्टी में छह बंधकों के डेड बॉडी मिलने के बाद इसराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास पर संभावित सीजफायर समझौते को विफल करने का भी इल्जाम लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट "एक्स" पर पोस्ट में ने हामस की निंदा की.
द टाइम्स ऑफ इसराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, "उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और बंधकों को छुड़ाने की कोशिशों के लिए इसराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) और शिन बेट सुरक्षा सेवा की तारीफ की. नेतन्याहू ने पोस्ट में लिखा, "जिसने भी हमारे लोगों की हत्या की है, हम कोई समझौता नहीं चाहते. हम उन्हें खोजकर लाएंगे और उनसे हिसाब लेंगे."
इसराइली पीएम ने आगे कहा, "हम आराम नहीं करेंगे और चुप भी नहीं रहेंगे. हम तुम्हारा (हमास) का पीछा करेंगे, तुम्हें पकड़ेंगे और तुमसे हिसाब चुकता करेंगे"
(@netanyahu) September 1, 2024
अपोजिशन ने पीएम नेतन्याहू पर बंधकों को रिहाई कराने के लिए बनाया दबाव
बंधकों के शव बरामद होने के बाद रविवार को इसराइल के बंधकों और लापता परिवारों समेत अपोजिशन पार्टियों ने पूरे देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. बंधकों के कई रिश्तेदारों का अगुआई करने वाले फोरम ने रविवार को सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रोटेस्ट करने के लिए जनता से आह्वान किया.
यह भी पढ़ें:- हमास ने छह इसराइली बंधकों कर दी हत्या, गाजा में शव हुए बरामद, IDF ने जारी की तस्वीरें
अपोजिशन ने लगाया ये आरोप
फोरम ने नेतन्याहू सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बंधकों को मरने के लिए छोड़ दिया और उन्हें आतंकवादियों से आजाद कराने के लिए किसी भी तरह से कोशिश नहीं की. अपोजिशन लीडर यायर लैपिड ने बेंजामिन नेतन्याहू पर महत्वहीन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का इल्जाम लगाया.
क्या है पूरा मामला?
बता दें, हमास पिछले साल 7 अक्टूबर को दक्षिण इराइल में एक संगीत महोत्सव पर हमला कर गोल्डबर्ग-पोलिन समेत 251 लोगों को बंधक बना लिया था. इसराइल का कहना है कि इसमें से 110 बंधक अभी भी हमास की कैद में हैं, जिनमें से 39 लोगों की मौत हो चुकी है.