Israel Attacked School: इजराइल ने एक बार फिर स्कूल पर हमला किया है. जिसमें 3 लोगों की जान गई है. कल भी एक स्कूल पर हमला हुआ था, जिसमें 33 लोगों की जान गई थी. पढ़ें पूरी खबर
Trending Photos
Israel Attacked School: इजराइल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है. अब इज़रायली सेना ने शुक्रवार को उत्तरी गाजा में संयुक्त राष्ट्र के जरिए संचालित एक और स्कूल पर बमबारी की है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. यह हमला गाजा के केंद्र में एक स्कूल पर इसी तरह के हमले के एक दिन बाद हुआ है जिसमें कम से कम 33 लोग मारे गए थे.
इसके अलावा, शुक्रवार को मध्य गाजा में रात भर इजरायली हवाई हमलों में बच्चों सहित 28 लोग मारे गए. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, निवासियों ने बताया कि मिस्र के साथ सीमा रेखा पर नियंत्रण करने वाले टैंकों ने पश्चिम और दक्षिणी शहर के केंद्र की ओर कई हमले किए, जिसमें कई निवासी घायल हो गए.
इज़रायली सेना ने कहा कि हमास के लड़ाके स्कूलों के भीतर से काम कर रहे थे. शुक्रवार को इज़रायल ने 17 आतंकवादियों के नाम भी जारी किए, जिनके बारे में उसने कहा कि वे गुरुवार के हमले में मारे गए.
सेंट्रल गाजा में रात भर हुए इजरायली हवाई हमलों में बच्चों समेत 28 लोग मारे गए. शुक्रवार को नुसेरात और मघाजी शरणार्थी शिविरों तथा डेर अल-बलाह और जवाईदा कस्बों पर हमले किए गए. इजरायली सेना ने कहा कि उसके सैनिकों ने सुरंगों में छिपे दर्जनों हमास के लड़ाकों को मार गिराया है और इलाके में बुनियादी ढांचे को भी नष्ट कर दिया है.
कुछ ऐसा ही हमला गुरुवार को गाजा पर इजराइल ने किया था. जिसमें 40 से ज्यादा लोगों की जान गई थी. मरने वालों में औरतों और बच्चों की तादाद काफी ज्यादा थी. इजराइल ने इस हमले के पीछे करने की वजह बताते हुए कहा था कि स्कूल के अंदर हमास के लड़ाके छिपे हुए थे.