Bijnor Hindu Tilak Controversy: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के एक स्कूल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक उच्च प्राथमिक विद्यालय की महिला टीचर पर बच्चों को माथे पर तिलक लगाकर स्कूल आने से मना करने का आरोप लगा है. इसके बाद हिंदू संगठनों ने भारी हंगामा किया. मामला बढ़ने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने महिला शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही शिक्षिका के वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
दरअसल, बिजनौर जिले के गांव भंडेडा के उच्च प्राथमिक स्कूल में मुस्लिम महिला टीचर आयशा ने हिंदू बच्चों को तिलक लगाने से मना किया था. साथ ही बच्चे के अभिभावक ने आरोप लगाया है कि जो छात्र तिलक लगाकर स्कूल आते हैं, स्कूल में उनके तिलक उतार दिए जाते हैं.


टीचर पर लगा है गंभीर इल्जाम
ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जब वह क्लास 6 के स्टूडेंट्स से बात कर रहे थे और उनके बयान ले रहे थे, तो टीचर तनवीर आयशा क्लास 7 और 8 के स्टूडेंट्स को उनके सामने बयान देने से रोक रही थीं. जिसके बाद कक्षा 7 और 8 के स्टूडेंट्स ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया. वहीं स्टाफ ने भी ऐसी किसी बात से इनकार किया.



टीचर के सस्पेंड होने पर रो रहे थे बच्चे


वहीं, इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि  सस्पेंड होने के बाद महिला टीचर आयशा अपने घर जा रही थी, तभी उनके स्टूडेंट्स उनके लिए रोने लगे बिलखने लगे, स्टूडेंट्स का यह भी कहना है कि मैम ने ऐसा कुछ नही कहा जैसा उन पर आरोप लगा है. हालांकि, जी सलाम इस वीडियो की तस्दीक नहीं करता है.


लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें.