Shahjahanpur News: डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने पैगंबर मोहम्मद (SAW) पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद से ही पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इस बीच उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में लोगों ने सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग की है.
Trending Photos
Shahjahanpur News: यति नरसिंहानंद के जरिए पैगंबर मोहम्मद (SAW) पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर देश भर में मुस्लिम समुदाय के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पैगंबर मोहम्मद (SAW) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले का सिर कलम करने के भी नारे लगाए. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस की मौजूदगी थी. प्रोटेस्ट करने के बाद ईदगाह कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.
पैगंबर मोहम्मद (SAW) के नाम पर जान देने को हैं तैयार- मुस्लिम संगठन
ज्ञापन में यति नरसिंहानंद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर महंत को फौरन जेल भेजने की मांग की गई है. मुस्लिम समुदाय का कहना है कि प्रदेश सरकार के इशारे पर मुसलमानों और उनके पैगंबर मोहम्मद (SAW) का अपमान किया जा रहा है. धमकी दी गई है कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो मुसलमान सड़कों पर उतरकर अपना गुस्सा जाहिर करेंगे. चाहे उन्हें अपनी जान ही क्यों न गंवानी पड़े.
राजनीतिक फायदा उठाने की हो रही है कोशिश
मुस्लिम समुदाय का कहना है कि यह हम सबका हिंदुस्तान है, लेकिन पिछले कुछ सालों से मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है और हिंदू धर्म गुरुओं द्वारा उनके पैगंबर मोहम्मद (SAW) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही हैं. जिससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया है कि यह सब प्रदेश सरकार के इशारे पर हो रहा है ताकि हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दरार पैदा की जा सके और इसका राजनीतिक फायदा उठाया जा सके.
सड़क हो जाएगा जाम- प्रदर्शनकारी
वहीं, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके पैगंबर पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर यति नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतरकर अपना गुस्सा जाहिर करेंगे.चाहे इसके लिए उन्हें अपनी जान ही क्यों न गंवानी पड़े.