जम्मू व कश्मी के जिला अनंतनाग में सरकारी अध्यापकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सरकारी सकूलों के 19 अध्यापकों को बर्खास्त कर दिया गया है. अनंतनाग के जिला के चीफ एजुकेशन ऑफिसर मोहम्मद शरीफ (Mohammad Sharif) ने यह जानकारी दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला के चीफ एजुकेशन ऑफिसर मोहम्मद शरीफ (Mohammad Sharif) के मुताबिक अनंतनाग के दो स्कूलों में से एक भी बच्चा हाई स्कूल के इम्तेहान में पास नहीं हुआ. इन स्कूलों में गवर्नमेंट हाई स्कूल वंतराग (Government High School Wantrag) और कोकरनाग में मौजूद सरकारी हाई स्कूल पोरू (Government High School Poru) शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें: Historic: बिहार के साकिबुल गनी ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ बनाए 300 से ज्यादा रन


जिन अध्यापकों को बर्खास्क किया गया है उनमें तीन हेडमास्टर भी शामिल हैं.


वंतराग मट्टन इलाके में जो सरकारी हाई स्कूल है वहां पिछले साल सभी बच्चे फेल हो गए थे. यहां इस साल महज 9 बच्चे ही इम्तेहान में हिस्सा ले सके थे. इस स्कूल में हाई स्कूल में 19 बच्चे थे जिनमें से ज्यादातर हिरासत में हैं. 


इसके अलावा सरकारी हाई स्कूल पोरू में 23 बच्चों में से कोई भी पास नहीं हो सका. 


Video: