Coronavirus: पिछले 24 घंटों में आए 2.11 लाख नए मामले, 3,847 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam908178

Coronavirus: पिछले 24 घंटों में आए 2.11 लाख नए मामले, 3,847 लोगों की मौत

हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि देशभर में पिछले 24 घंटों में 2,11,298 नए कोरोना मरीज आए. जिसके बाद कुल मामलों की तादाद 2,73,69,093 पहुंच गई.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानिब से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों में पिछले दिन के मुकाबिले मौतें कम हुई हैं. बुधवार को जहां 4100 के करीब लोगों की मौत हुई थी वहीं गुरुवार को 3800 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 2.11 लाख नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. 

हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि देशभर में पिछले 24 घंटों में 2,11,298 नए कोरोना मरीज आए. जिसके बाद कुल मामलों की तादाद 2,73,69,093 पहुंच गई. इसके अलावा 3,847 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 3,15,235 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

यह भी पढ़ें: ...तो इस तरह हुई थी जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की मौत! पढ़ें पूरी कहानी

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2,83,135 लोगों ने इस बीमारी को शिकस्त दी है. जिसके बाद कुल ठीक होने वालों तादाद 2,46,33,951 पहुंच गई है और अभी भी देशभर में 24,19,907 मरीजों का इलाज चल रहा है. 

वहीं इंडिया काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि देशभर में 26 मई तक 33,69,69,352 सैंपलो की टेस्टिंग की जा चुकी है. जिनमें से 21,57,857 सैंपल कल यानी बुधवार को टेस्ट किए गए. इसके अलावा वैक्सीनेशन की बात करें तो देशभर में अब तक 20,26,95,874 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news