केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह जारी किए गए आंकड़ों मुताबिक एक्टिव मरीज 3,84,921 हैं जो वायरस के कुल मामलों का 1.16 प्रतिशत है
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना के 28,591 नए मामले सामने आने से महामारी के कुल मामलों की तादाद बढ़कर 3,32,36,921 पर पहुंच गई. वहीं रविवार को 338 मरीजों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 4,42,655 पर पहुंच गई. जबकि करीब 6,600 लोगों के वायरस मुक्त होने से एक्टिव मरीजों की तादाद कम होकर 3,84,921 रह गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह जारी किए गए आंकड़ों मुताबिक एक्टिव मरीज 3,84,921 हैं जो वायरस के कुल मामलों का 1.16 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 97.51 प्रतिशत दर्ज की गई. 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 6,595 की कमी दर्ज की गयी.
आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को कोरोना का पता लगाने के लिए 15,30,125 सैंपलों की जांच की गई. इसके साथ ही देश में अब तक जांचें गए नमूनों की तादाद बढ़कर 54,18,05,829 हो गई है.
मंत्रालय ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 1.87 प्रतिशत दर्ज की गयी. पिछले 13 दिनों से यह तीन फीसद से कम रही है. साप्ताहिक संक्रमण दर 2.17 फीसद दर्ज की गई. पिछले 79 दिनों से यह तीन फीसदी से कम रही है. इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 3,24,09,345 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है. देश में अबतक कोविड-19 रोधी टीकों की 73.82 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.
ZEE SALAAM LIVE TV