आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव मरीजों की तादाद कम होकर 3,42,923 हुई, जो कुल मामलों का 1.03 फीसद है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कुछ दिन की कमी के बाद आज फिर कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है. गुरुवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 30,570 नए मामले सामने आने के बाद देश में मामलों की तादाद बढ़कर 3,33,47,325 हो गई. वहीं, 431 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,43,928 हो गई.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव मरीजों की तादाद कम होकर 3,42,923 हुई, जो कुल मामलों का 1.03 फीसद है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की तादाद में कुल 8,164 कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.64 फीसद है.
यह भी देखिए: आमना शरीफ ने बोल्ड लुक में ढहाया कहर, ब्लैक ड्रेस में बढ़ाया इंटरनेट का पारा
आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी तक कुल 54,77,01,729 सैंपलों की कोरोना संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 15,79,761 सैंपल की जांच बुधवार को की गई.
दैनिक संक्रमण दर 1.94 फीसद है, जो पिछले 17 दिन से तीन फीसद से कम बनी है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.93 फीसद है, जो पिछले 83 दिन से तीन फीसद से कम है. देश में अभी तक कुल 3,25,60,474, लोग वायरस मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है.
ZEE SALAAM LIVE TV