Coronavirus Update: 24 घंटे में सामने आए 37,875 नए मरीज, 369 मरीजों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam981691

Coronavirus Update: 24 घंटे में सामने आए 37,875 नए मरीज, 369 मरीजों की हुई मौत

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 17,53,745 सैंपल टेस्ट किए गए थे. जिसके बाद टेस्टिंग की कुल तादाद बढ़कर 53,49,43,093 हो गई है.

File Photo

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के मामलों मंगलवार के मुकाबले बुधवार को फिर इजाफा दर्ज किया गया है. देश में पिछले एक दिन में 37,875 नए मामले आने के कुल मामलों की तादाद बढ़कर 3,30,96,718 पहुंच गई है. इसके अलावा 369 मरीजों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 4,41,411 पर पहुंच गई है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 17,53,745 सैंपल टेस्ट किए गए थे. जिसके बाद टेस्टिंग की कुल तादाद बढ़कर 53,49,43,093 हो गई है. साथ ही देश में अब तक 70,75,43,018 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसमें से 78,47,625 लोगों को पिछले 24 घंटे में वैक्सीन लगाई गई.

उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.18 फीसद है जबकि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.48 फीसद है. मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की तादाद में 1,608 मामलों की कमी दर्ज की गई.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news