पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,776 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.67 फीसद है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर कोरोना मामलों इजाफा देखा गया है. बुधवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में 37,593 नए मामले आए हैं. जिसके बाद कुल मामलों की तादाद बढ़कर 3,25,12,366 हो गई.वहीं, 648 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,35,758 हो गई.
इसके अलावा एक्टिव मरीजों की तादाद बढ़कर 3,22,327 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक वायरस से 648 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,35,758 हो गई. देश में अभी 3,22,327 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.99 प्रतिशत है.
India reports 37,593 new #COVID19 cases, 34,169 recoveries and 648 deaths in the last 24 hrs, as per Health Ministry.
Total cases: 3,25,12,366
Total recoveries: 3,17,54,281
Active cases: 3,22,327
Death toll: 4,35,758Total vaccinated: 59,55,04,593 (61,90,930 in last 24 hrs) pic.twitter.com/8Et8NkUhBb
— ANI (@ANI) August 25, 2021
पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,776 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.67 फीसद है. बता दें कि अफगानिस्तान से आ रहे लोगों में भी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. मंगलवार को 78 नागरिकों को काबुल से भारत लाया गया है. खबर मिल रही है कि भारत लाए गए 78 नागरिकों में से 16 नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक काबुल से भारत लाए जाने के बाद इन मरीजों का कोविड टेस्ट कराया गया था जिसमें 16 लोग संक्रमित पाए गए. बताया जा रहा है कि संक्रमित पाए गए किसी भी मरीज में गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV