नहीं थम रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में सामने आए 42,766 नए मरीज, 308 लोगों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam979778

नहीं थम रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में सामने आए 42,766 नए मरीज, 308 लोगों की हुई मौत

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक्टिव मरीजों मरीजों की तादाद में 4,367 का इजाफा हुआ है. 

File Photo

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज फिर 42,766 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामलों की तादाद बढ़कर 3,29,88,673 हो गई. वहीं 308 और मरीजों के जान गंवाने से मरने वालों की तादाद 4,40,533 हो गई. वहीं एक्टिव मरीजों की तादाद में भी लगातार पांचवें दिन इजाफा दर्ज किया गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव मरीजों की तादाद बढ़कर 4,10,048 हो गई जो वायरस के कुल मामलों का 1.24 फीसद है जबकि कोरोना से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.42 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक्टिव मरीजों मरीजों की तादाद में 4,367 का इजाफा हुआ है. लगातार 70वें दिन संक्रमण के प्रतिदिन सामने आने वाले मामले 50,000 से कम है.

मिनिस्ट्री ने बताया कि शनिवार को कोरोना का पता लगाने के लिए 17,47,476 सैंपलों की जांच की गई. जिससे देश में अभी तक जांचे गए कुल सैंपलों की तादाद 53,00,58,218 हो गई है. दैनिक संक्रमण दर 2.45 फीसद है. साप्ताहिक संक्रमण दर 2.62 फीसद है. पिछले 72 दिनों से यह तीन फीसद से कम है.

कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 3,21,38,092 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.34 फीसद है. देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 68.46 करोड़ खुराके दी जा चुकी हैं.

इस राज्य में लगा लॉकडाउन और कर्फ्यू
बता दें कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले केरल में सामने आ रहे हैं. मामलों तेजी को देखते हुए राज्य सरकार ने शनिवार को बड़ा ऐलान करते हुए पूर्ण राज्य में नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन का ऐलान किया है. केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने शनिवार को जायजे के लिए हुई मीटिंग बाद इस फैसले का ऐलान किया कि पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) और रविवार को फुल लॉकडाउन ( Sunday Lockdown) जारी रहेगा.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news