ग्वालियर/शैलेंद्र सिंह भदौरिया: ग्वालियर में विदेशी ठगों के ज़रिए ठगी करने का एक मामला सामने आया है. ग्वालियर की एक निजी कंपनी से पुर्तगाल में बैठे ठगों ने लगभग 68 लाख रुपये ठग लिए हैं. इस बात की जानकारी जब कंपनी को लगी तो उन्होंने ठगी की जानकारी साइबर क्राइम को दी उसके बाद साइबर क्राइम के अफसर इस मामले की जांच करने में लगे हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल ग्वॉलियर की एक फूड कंपनी इटली की एक कंपनी के साथ पिछले 8 साल से कारोबार कर रही थी. यह कंपनी मेल के ज़रिए ऑर्डर करती थी और इटली की कंपनी के अकाउंट में एडवांस पेमेंट भेजा जाता था. लगभग एक महीने पहले ग्वॉलियर की कंपनी को मेल किया कि आपने जो ऑर्डर किया. उसके लिए हमारे नए अकाउंट पर ट्रांजैक्शन कर दें.


यह भी देखिए: Yami Gautam: मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें हुईं वायरल, देखिए खूबसूरत PHOTOS


ग्वॉलियर की कंपनी ने बताए गए नए खाते में लगभग 68 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. जब एक महीने बाद इटली की कंपनी से मेला आया और उन्होंने मेल में कहा कि आपके ज़रिए अभी तक माल का एडवांस पेमेंट नहीं हुआ है. आप तत्काल हमें पेमेंट ट्रांसफर करवा दें. ग्वॉलियर की कंपनी ने नए अकाउंट नंबर का हवाला देते हुए भुगतान की जानकारी दी तो इटली की कंपनी ने बताया कि हमने कोई अकाउंट नहीं बदला और नहीं हमारे पास पैसा आया है. 


यह भी देखिए: Twitter ने वापस लौटाया उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडु के पर्सनल अकाउंट का Blue Tick


इसके बाद ग्वॉलियर की कंपनी ने पूरे कागज़ात के साथ राज्य साइबर थाने में शिकायत दर्ज की. ग्वॉलियर साइबर क्राइम पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल का कहना है इस मामले में लगातार जांच चल रही है और शुरुआती जानकारी में यह पता लग पाया है यह मेल पुर्तगाल से आया था इसके लिए इटली की सरकार को भी मेल के ज़रिए जानकारी दी है. इस मामले पर हमारी टीम जानकारी जुटाने में लगी हुई है जल्द ही इंटरनेशनल ठगों तक पहुंचने में कामयाब होंगे.