एक खबर के मुताबिक ट्विटर ने अपनी ब्लू टिक वेरीफिकेशन प्रोसेस को दोबारा शुरू किया है. इसके तहत ट्विटर पुराने हैंडल्स को क्रॉस-चेक कर रहा है और ब्लू बैज को हटा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: ट्विटर (Twitter) में भारत के उपराष्ट्रपति (Vise President Of India) एम वेंकैया नायडु (M Venkaiah Naidu) के पर्सनल हैंडल को अनवेरीफाइड (Unverified) कर दिया है. यानी ट्विटर ने उपराष्ट्रपति के हैंडल से ब्लू बैज हटा दिया है. हालांकि कुछ देर बाद ही ट्विटर ने उसे रिस्टोर कर दिया.
यह भी देखिए: PM मोदी से बच्चों ने की ऐसी अपील कि VIDEO देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
एक खबर के मुताबिक ट्विटर ने अपनी ब्लू टिक वेरीफिकेशन प्रोसेस को दोबारा शुरू किया है. इसके तहत ट्विटर पुराने हैंडल्स को क्रॉस-चेक कर रहा है और ब्लू बैज को हटा रहा है. इसी के तहत एम. वेंकैया नायडू के ट्विटर हैंडल @MVenkaiahNaidu पर अब ब्लू बैज नजर नहीं आ रहा है.
Twitter withdraws blue verified badge from personal Twitter handle of Vice President of India, M Venkaiah Naidu: Office of Vice President pic.twitter.com/vT8EZ5O9Na
— ANI (@ANI) June 5, 2021
ब्लू बैज का क्या मतलब?
आपने बहुत से ट्विटर अकाउंट्स/हैंडल्स पर देखा होगा कि उनके नाम के आगे नीले रंग का एक टिक लगा होता है. जो लोगों यह बताता है कि यह अकाउंट ऑथेंटिक है और इस पर पब्लिक का इंटरेस्ट है.
ZEE SALAAM LIVE TV