Assembly election 2021: पहले चरण का मतदान खत्म, बंगाल में 79, असम में 72 फीसदी वोटिंग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam874085

Assembly election 2021: पहले चरण का मतदान खत्म, बंगाल में 79, असम में 72 फीसदी वोटिंग

वोटिंग के इस पहले चरण में पश्चिम बंगाल से कुछ हिंसा की भी खबर आई, जिसके लिए बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाया और चुनाव आयोग से उसकी शिकायत की.

Assembly election 2021: पहले चरण का मतदान खत्म, बंगाल में 79, असम में 72 फीसदी वोटिंग

कोलकाता, गुवाहाटी/ शरीफ उद्दीन अहमद: पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है.  इस चरण में दोनों ही रियासतों में रिकॉर्ड वोटिंग हुई. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, शाम 6 बजे तक पश्चिम बंगाल में 79.79% और असम में 72.14 % फीसदी वोटिंग हुई.

वोटिंग के इस पहले चरण में पश्चिम बंगाल से कुछ हिंसा की भी खबर आई, जिसके लिए बीजेपी (BJP) ने टीएमसी पर आरोप लगाया और चुनाव आयोग से उसकी शिकायत की. उधर टीएम (TMC) सी ने भी पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे (PM Modi Bangladesh Visit) के लेकर जमकर हमला बोला.

ये भी पढ़ें: ऐसा है गुलाम नबी आजाद का गार्डन, पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

पश्चिम बंगाल में  रिकॉर्ड वोटिंग होने बीजेपी काफी खूश नज़र आ रही है. बीजेपी (BJP) के नेता बीएस संतोष ने ट्विटर पर लिखा कि पश्चिम बंगाल के पहले चरण की वोटिंग के लेकर काफी अच्छी रिपोर्ट आ रही है. ये अगले 7 फोज की वोटिंग केलिए पार्टी कैडर के उत्साह को बढ़ाने का काम करेगा.

ये भी पढ़ें: Holi Celebration 2021: सूफी मठों और शाही दरबारों में होली मनाने का इतिहास, कहा जाता था ईद-ए-गुलाबी

Zee Salam Live TV:

Trending news