राज्यसभा सदस्य और आप के उत्तर प्रदेश प्रभारी सिंह ने इतवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी कांग्रेस के मुकाबले ज्यादा मजबूत है.
Trending Photos
लखनऊः आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने इतवार को कहा कि उनकी पार्टी ‘‘असली बनाम फर्जी राष्ट्रवाद’’ के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. राज्यसभा सदस्य और आप के उत्तर प्रदेश प्रभारी सिंह ने इतवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी कांग्रेस के मुकाबले ज्यादा मजबूत है. सिंह ने कहा, ’’विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का मुख्य मुद्दा भाजपा का राष्ट्रवाद बनाम आम आदमी पार्टी का राष्ट्रवाद होगा. भाजपा का राष्ट्रवाद फर्जी है वहीं, आम आदमी पार्टी का राष्ट्रवाद असली है.’’ सिंह ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम करार देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी उसे जमीनी स्तर पर बेनकाब कर रही है.
नफरत की सियासत से जनता को क्या मिला?
आप नेता ने कहा कि भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति की काट इसी नीति के जरिए की जा सकती है. वर्ष 2011 में लोगों ने महात्मा गांधी के रास्ते पर चलकर अन्ना हजारे की अगुवाई में भ्रष्टाचार के खिलाफ अहिंसक आंदोलन किया था. मगर 2014 के बाद से हालात पर सांप्रदायिकता हावी हो गई. उन्होंने कहा कि लोगों के मन में हम यह भावना पैदा करेंगे कि वे खुद से यह सवाल पूछें कि नफरत की सियासत से उन्हें क्या मिला? क्या पेट्रोल सस्ता हुआ, महंगाई कम हुई, सबको रोजगार मिल गया और क्या काला धन वापस आ गया?
प्रदेश में आप कांग्रेस के मुकाबले ज्यादा मजबूत
सिंह ने उत्तर प्रदेश में सभी 403 सीटों पर अपने बलबूते चुनाव लड़ने के औचित्य के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हम दिल्ली मॉडल को लेकर चुनाव लड़ेंगे. तब हमारे पास सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहता. इस सवाल पर कि क्या आम आदमी पार्टी का संगठन उत्तर प्रदेश में इतना मजबूत है कि सभी सीटों पर चुनाव लड़ सके, सिंह ने दावा किया कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के मुकाबले ज्यादा मजबूत है.
पंचायत चुनाव में कांग्रेस को 40 आप को 83 सीटें मिली
सिंह ने कहा कि हाल के पंचायत चुनाव में जहां कांग्रेस के मात्र 40 जिला पंचायत सदस्य जीते, वहीं आम आदमी पार्टी के 83 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. राज्य में करीब 150 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रभारी नियुक्त किया जा चुके हैं और बाकी सीटों पर भी जल्द ही प्रभारी तय कर दिए जाएंगे. आप नेता ने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ सदस्य बनाने का अभियान चल रहा है जो समय से पहले पूरा होने की संभावना है.
अरविंद केजरीवाल तीसरी बार आप के राष्ट्रीय संयोजक निर्वाचित
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी (आप) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इतवार को हुई बैठक में लगातार तीसरी बार पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक निर्वाचित हुए. एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि पार्टी नेताओं-पंकज गुप्ता और एन डी गुप्ता को क्रमशः सचिव और पार्टी कोषाध्यक्ष चुना गया है. इन पदाधिकारियों का निर्वाचन पांच साल के लिए हुआ है. आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने शनिवार को केजरीवाल समेत 34 सदस्यीय नयी कार्यकारिणी का चुनाव किया. कार्यकारिणी के सदस्यों में वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, राजेंद्र पाल गौतम, राघव चड्ढा, आतिशी, राखी बिड़ला समेत अन्य शामिल हैं.
Zee Salaam Live Tv