नई दिल्ली: उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके आज घने कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं. उत्तर प्रदेश के कन्नौज में कोहरे की वजह से आगरा-लखनऊ एक्स्प्रेसवे पर शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए लोग मेहदीपुर बालाजी के दर्शन करने लखनऊ से राजस्थान जा रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: "जब प्रेमिका से मिलने ससुराल पहुंचे खेसाली लाल यादव, जमकर हुई धुनाई" देखिए VIDEO


बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से चार बसें और 10 छोटे वाहन अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए. इस हादसे के बाद रोड पर जाम की स्थिति है. पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है और रास्ते को सुचारू करने का प्रयास कर रही है.  



इसके अलावा यमुना एक्स्प्रेसवे पर भी एक ज़बरदस्त हादसा देखने को मिला. यहां पर कोहरे की वजह से कई वाहन एक साथ टकरा गए. जिसमें करीब 1 दर्जन लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.



यह भी पढ़ें: पुरुषों के लिए खास: इस बीमारी से परेशान हैं तो खाएं यह दाल, जानें इस्तेमाल का तरीका


जानकारी के मुताबिक हादसे में कई गाड़ियों का खासा नुकसान पहुंचा है. हादसे की जानकारी मिलते एसीपी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और क्रेन के ज़रिए गाड़ियों को हटाया जा रहा है.  


ZEE SALAAM LIVE TV