इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुसलिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख ने कहा, ‘‘विपक्ष चाहता है कि संसद चले लेकिन आप (सरकार) इसे चलाना नहीं चाहते हैं. आप शोरगुल के बीच विधेयक पारित करवाना चाहते हैं. क्या यह लोकतंत्र है?’’
Trending Photos
हैदराबादः संसद के मॉनसून सत्र में मुसलसल सदन की कार्यवाही रद्द किए जाने पर एआईएमआईएम के सदर असदुद्दीन ओवैसी ने इतवार को इसके लिए नरेंद्र मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और इल्जाम लगाया कि संसद के कामकाज नहीं करने के लिए वह पूरी तरह जिम्मेदार है. हैदराबाद के सांसद ने यहां नामानिगारों से कहा कि विपक्षी दल पेगासस मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं और कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान लोगों की मौत, किसानों का आंदोलन जैसे मुद्दे उठाना चाहते हैं, लेकिन सरकार सुनने और जवाब देने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि संसद चलाने की जिम्मेदारी सरकार की है. पेगासस पर चर्चा होने दीजिए. सरकार क्यों डर रही है? वे क्या छिपाना चाहते हैं? ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुसलिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख ने कहा, ‘‘विपक्ष चाहता है कि संसद चले लेकिन आप (सरकार) इसे चलाना नहीं चाहते हैं. आप शोरगुल के बीच विधेयक पारित करवाना चाहते हैं. क्या यह लोकतंत्र है?’’
Why is govt afraid of debating on 'Pegasus' in Parliament? What do you want to hide? We're willing to run the Parliament but you (govt) don't want that. You only want to pass Bills. Is that Democracy? We're not getting a chance to put forth our views: AIMIM chief Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/dFARGz40ti
— ANI (@ANI) August 1, 2021
संसद का सत्र 13 अगस्त तक
ओवैसी ने आरोप लगाया है कि क्या संसद चलाने की जिम्मेदारी सरकार की नहीं है. विपक्ष अपनी बात रखेगा. आप सुनिए...इसे कबूल कीजिए या नहीं. हमें बात रखने का मौका नहीं दिया जा रहा है...अगर संसद नहीं चल रही है तो इसके लिए पूरी तरह मोदी सरकार जिम्मेदार है. संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने के बाद कुछ विधेयकों को छोड़कर लोकसभा और राज्यसभा में कोई खास काम नहीं हुआ है. विपक्षी दल पेगासस और किसानों के मुद्दे को लेकर विरोध कर रहे हैं. संसद का सत्र 13 अगस्त तक चलना है.
Zee Salaam Live Tv