Ajmer Urs PM Chadar: क्या पीएम मोदी की चादर पर लगेगी रोक? विष्णु गुप्ता ने दायर की अर्जी
Ajmer PM Chadar: अजमेर उर्स के मौके पर पीएम मोदी ने दरगाह के लिए चादर भेजी, लेकिन इस बात से हिंदू सेना के चीफ विष्णु गुप्ता नाराज नजर आ रहे हैं. पूरी खबर पढ़ें.
Ajmer PM Chadar: अजमेर में पीएम मोदी के चादर भेजे जाने हिंदू सेना के नेता और दरगाब मामले में पिटीशनर विष्णु गुप्ता नाराज चल रह हैं. उन्होंने बीते रोज कोर्ट का रुख किया है. शनिवार को पीएम मोदी की चादर अजमेर दरगाह में पेश की जानी है और उन्होंने कोर्ट से इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है.
विष्णु गुप्ता ने क्या कहा?
विष्णु गुप्ता ने तर्क दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से दरगाह में चादर पेश करने से कोर्ट में याचिका प्रभावित हो रही है और केस को नुकसान पहुंचेगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोर्ट में उनकी तरफ से स्थानीय वकील विजय शर्मा ने अर्जी लगाई है. हालांकि, वो खुद इस अर्जी को लेकर कोर्ट में होने वाली सुनवाई में अपनी पैरवी करेंगे.
आज 10 बजे होगी सुनवाई
फरीक ने कहा कि शुक्रवार को अजमेर पश्चिम की सिविल कोर्ट संख्या प्रथम में अर्जी दाखिल की गई. शनिवार को सुबह 10 बजे कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी. कोर्ट से अर्जी के जरिए से गुजारिश की गई है कि पीएम नरेंद्र मोदी की दरगाह में पेश होने वाली चादर पर स्टे के आदेश जारी किए जाएं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सभी के हैं.
कौन देगा न्याय?
याचिका में पक्षकार ने कहा है कि केंद्रीय अल्पसंख्यक विभाग, भारतीय पुरातत्व विभाग और ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह सभी विभाग सरकार के अभिन्न अंग हैं. ऐसे में जब सरकार के मुखिया की तरफ से दरगाह में चादर पेश की जा रही है, तो उन्हें फिर न्याय कौन देगा.
संवैधानिक पद पर लोग चादर न भेजें
गुप्ता ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. ऐसे में जब तक कोर्ट में केस चल रहा है, तब तक चादर पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई भी संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति दरगाह में चादर न भेजें. इस पर रोक लगनी चाहिए. इस मामले को लेकर कोर्ट में शनिवार को सुनवाई है.
प्रिंसिपल सेक्रेटरी को लिखा खत
बता दें, हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने प्रधानमंत्री कार्यालय के सचिव को भी पत्र लिखा था और गुजारिश की थी कि पीएम मोदी अजमेर के लिए चादर न भेजें. हालांकि उसके अगले दिन ही पीए मोदी ने अल्पसंख्य मामलों के मंत्रो किरेन रिजिजू को चादप सौंप दी थी.
आज पेश करेगे चादर
इसके बावजूद शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू दरगाह में चादर पेश करेंगे. साथ ही पीएम मोदी का संदेश पढ़कर सुनाएंगे.