मिलिए देश की सबसे कम उम्र की मेयर आर्य राजेंद्रन से, पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह हासिल की कामयाबी
बीएससी मैथ की स्टूडेंट आर्य शहर के मुडवानमगल से पहली बार पार्षद चुनी गई हैं. पार्टी ने उन्हें मेयर के ओहदे के लिए नामज़द किया है. पार्टी का कहना है- उम्मीद है कि अधिक शिक्षित महिलाएं उनकी कयादत में शामिल होंगी.
तिरुवनंतपुरम: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम की 21 साल की स्टूडेंट ने एक रिकॉर्ड बनाया है. आर्या राजेंद्रन नाम की इस स्टूडेंट को मुल्क में सबसे कम उम्र का मेयर के तौर पर सम्मानित किया गया है. बीएससी मैथ्स के स्टूडेंट आर्य शिहर को पहले मुदवनमगल से काउंसलर चुना गया था. लेकिन मेयर के ओहदे के लिए उनका नाम पार्टी ने आगे कर दिया. माकपा जिला और राज्य कमेटी ने उनकी उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है.
सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़
बीएससी मैथ की स्टूडेंट आर्य शहर के मुडवानमगल से पहली बार पार्षद चुनी गई हैं. पार्टी ने उन्हें मेयर के ओहदे के लिए नामज़द किया है. पार्टी का कहना है- उम्मीद है कि अधिक शिक्षित महिलाएं उनकी कयादत में शामिल होंगी. पार्टी ने 100 मेंबरी निगम में 51 सीटों पर जीत हासिल की है. 35 सीटों वाली भाजपा विपक्षी पार्टी है और कांग्रेस नीत यूडीएफ ने सिर्फ 10 सीटें ही जीती हैं. इसके अलावा चार अज़ाद उम्मीदवार भी चुने गए हैं.
"अब भी बरसात की रातों में बदन टूटता है..." ख्वातीन की आवाज़ "परवीन शाकिर" के यौमे वफात पर खास
पार्टी के फैसले पर आर्य ने कहा,"यह पार्टी का फैसला है और मैं इसके लिए बाध्य हूं." चुनाव में लोगों ने मुझे एक स्टूडेंट के तौर पर पसंद किया. लोग चाहते थे कि उनके प्रतिनिधि शिक्षित हों. मैं अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए महापौर के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को निभाऊंगी.
खेसारी लाल का "अंग्रेजी मैडम" को भोजपुरी सिखाते और KISS करते हुए VIDEO Viral
चुनाव से पहले उन्होंने कह कहा था कि अगर वह चुनाव जीत जाती हैं तो वह चल रहे विकास कामों के बजाय निचले प्राथमिक स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगी. आर्य कहती हैं कि वह पार्टी के ज़रिए उन्हें दी गई भूमिका को खुशी से निभाएंगी. उन्हें उम्मीद है कि उनकी पढ़ाई और सियासी काम एक ही वक्त में चलेंगे.
अंकुरित चने खाने के इन फायदों को नहीं जानते होंगे आप, वजन को भी करता है कंट्रोल
कौन हैं आर्य राजेंद्रन?
आर्य राजेंद्रन आर्य केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के कॉलेज में पढ़ रही ही हैं. वह मेथ सब्जेक्ट से बीएससी कर रही हैं. वह छोटी उम्र से ही राजनीति में बहुत एक्टिव रही हैं और अभी भी स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की स्टेट कमेटी की मेंबर हैं. साथ ही वे बालसंगम की केरल अध्यक्ष भी हैं. बालसंगम सीपीएम की बच्चों की विंग है.
IDBI Bank Recruitment: बैंक में जॉब तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका, इस तरह करे आवेदन
Zee Salaam LIVE TV