स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शहरियों को टीके मुहैया कराने के लिए क्राउन प्रिंस की इस पहले की यह पहल काबिले तारीफ है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना वैक्सीनेशन का दौर शुरू हो रहा है. इस बीच सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ ली. क्राउन प्रिंस ने यह डोज़ ऐसे वक्त में ली जब दुनिया भर के मुसलमान वैक्सीन में सुअर की चर्बी को लेकर इस असमंजस में हैं कि इसे लगवाएं या नहीं.
"अब भी बरसात की रातों में बदन टूटता है..." ख्वातीन की आवाज़ "परवीन शाकिर" के यौमे वफात पर खास
खबरों के मुताबिक मोहम्मद बिन सलमान के टीका लगाए जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री तौफीक अल-रबिया ने भी उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा कि शहरियों को टीके मुहैया कराने के लिए क्राउन प्रिंस की इस पहले की यह पहल काबिले तारीफ है.
Saudi Arabian Crown Prince Mohammed bin Salman (in file picture) has received his first dose of the COVID-19 vaccine, reports Reuters quoting Saudi Press Agency. pic.twitter.com/XsJCH8lTcJ
— ANI (@ANI) December 25, 2020
खेसारी लाल का "अंग्रेजी मैडम" को भोजपुरी सिखाते और KISS करते हुए VIDEO Viral
आपको बता दें कि मेडिकल माहिरीन के मुताबिक टीकों में आम तौर पर सुअर की चर्बी का इस्तेमाल किया जाता है और इस्लाम में सुअर को हराम करार दिया गया है, इसलिए मुसलमानों की चिंता बढ़ गई लेकिन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की "यूएई फतवा काउंसिल" (UAE Fatwa Council) ने कोरोना वैक्सीन के टीकों में सुअर के मांस (PORK) के जिलेटिन के इस्तेमाल होने पर भी इसे मुसलमानों के लिए जायज़ करार दिया है.
IDBI Bank Recruitment: बैंक में जॉब तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका, इस तरह करे आवेदन
यूएई फतवा काउंसिल के अध्यक्ष अब्दुल्ला बिन बय्या ने कहा कि अगर कोई और विकल्प (मुतबादिल) नहीं है तो कोरोना वायरस टीकों को इस्लामी पाबंदियों से अलग रखा जा सकता है. क्योंकि इंसान की ज़िंदगी बचाना पहले जरूरी है.
अंकुरित चने खाने के इन फायदों को नहीं जानते होंगे आप, वजन को भी करता है कंट्रोल
Zee Salaam LIVE TV