संसद में बोले Asaduddin Owaisi- नहीं चाहिए Z सुरक्षा, मुझे बनाएं 'ए' कैटेगरी का नागरिक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1088981

संसद में बोले Asaduddin Owaisi- नहीं चाहिए Z सुरक्षा, मुझे बनाएं 'ए' कैटेगरी का नागरिक

Asaduddin Owaisi Attack: असदुद्दीन ने अपने कोफिले पर हुए हमले को लेकर पार्लियामेंट मेंं भाषण दिया. ओवैसी (Owaisi) ने इस हमले को लेकर कहा कि वह मौत से नहीं घबराते हैं. शायद वह कल ना रहें. लेकिन यह मामला काफी संजीदा है.  उन्होंने कहा......

संसद में बोले Asaduddin Owaisi- नहीं चाहिए Z सुरक्षा, मुझे बनाएं 'ए' कैटेगरी का नागरिक

नई दिल्ली: बीते रोज़ यानी गुरूवार को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के काफिले पर फायरिंग हुई थी. इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ. आज शुक्रवार को असदुद्दीन ओवैसी ने इस मुद्दे को पार्लियामेंट में उठाया. ओवैसी (Owaisi) ने इस हमले को लेकर कहा कि वह मौत से नहीं घबराते हैं. शायद वह कल ना रहें. लेकिन यह मामला काफी संजीदा है. 

असदु्द्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि उन्हें जैड सिक्योरिटी नहीं चाहिए. उन्हें इस बात का जवाब चाहिए कि लोगों को इतना रेडिकलाइज कैसे कर दिया गया है. आपको बता दें आज सुबह (शुक्रवार) सरकार ने असदुद्दीन ओवैसी को सिक्योरिटी देने की बात कही थी.

ओवैसी (Owaisi) ने पार्लियामेंट में उनके काफिले पर हुए हमले पर कहा कि अखिर ये कौन लोग हैं जो गोलियों पर भरोसा करते हैं. बैलेट पर नहीं. ये कौन लोग हैं जो संविधान पर भरोसा नहीं रखते हैं. असदु्द्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि लोग नफरत से भर चुके हैं. ऐसे में हिंदुस्तान में राइट विंग कम्युनलिज्म और टेररिज्म बढ़ेगा. जो गलती NDA-1 ने की थी वोह गलती आप भी करने जा रहे हैं. इस से आपकी सरकार को ही नुकसान होगा.

UAPA को लेकर कही ये बात
असदुद्दीन ने अपने भाषण के दौरान कहा कि जिन्होंने नफरत फैलाने का काम किया है उनपर UAPA क्यों नहीं लगाया जाता है? ओवैसी बोले भारत की असली दौलत मुहब्बत है. एक भारत नफरत का भारत है और दूसरा मोहब्बत का. अगर आप मोहब्बत के भारत की बात करेंगे तो मुझे चुप कराने के लिए आपको गोली की ज़रूरत नहीं पढ़ेगी.

ओवैसी ने कहा कि "मै आपसे गुज़ारिश करूंगा कि हरिद्वार और बाकि जगहों पर मेरे बारे में क्या-क्या कहा गया है उसके आप देखिए. मैं आपसे अपील करना चाहूंगा कि उस पर सज्ञान लीजिए. उन लोगों के खिलाफ UAPA लगाइये". ओवैसी बोले "मैं 1994 से पॉलिटिक्स में हूं. मैं आजाद जिंदगी गुज़ारना चाहता हूं. मुझे घुटन के साथ नहीं रहना है. मुझे जिंदा रहना है तो आवाज उठानी है, कोई भी सरकार हो उसके खिलाफ बोलना है"

ओवैसी ने कहा कि, "अगर गोली लगती है तो मुझे कबूल है. ओवैसी की जान गरीबों और मजलूमों से ज्यादा नहीं है. मैं सरकार से अपील करता हूं कि इस नफरत को खत्म करिए. मुझे Z कैटेगरी नहीं चाहिए, मुझे ए कैटेगरी का नागरिक बनाइए". उन्होंने कहा कि, "मैं किसी भी हमले से रुकने वाला नहीं हूं. उत्तर प्रदेश की जनता नफरत का जवाब मोहब्बत से देगी, गोली का जवाब बैलेट से देगी"

देखें वीडियो

Trending news