आरोपियों की पहचान मोहम्मद अस्मत अली अहमद और मोहम्मद चंद ममूद के रूप में हुई है. दोनों को असम पुलिस ने रविवार रात गिरफ्तार किया था.
Trending Photos
शरीफ उद्दीन अहमद/गुवाहाटी: पिछले गुरुवार को हुई गोरुखुटी बेदखली अभियान हिंसा के सिलसिले में सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. असम पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दो व्यक्तियों पर आपराधिक साजिश, हिंसा भड़काने और पीएफआई जैसे चरमपंथी संगठनों के साथ-साथ इसके कॉलेज स्तर के विंग कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) के इशारे पर भीड़ जुटाने का आरोप लगाया गया है.
आरोपियों की पहचान मोहम्मद अस्मत अली अहमद और मोहम्मद चंद ममूद के रूप में हुई है. दोनों को असम पुलिस ने रविवार रात गिरफ्तार किया था. वे फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने लॉन्च किया Ayushman Bharat Digital Mission: जानिए आपको क्या मिलेंगे फायदे
पुलिस के मुताबिक, चांद मामुद सोनोवा ग्राम पंचायत के अध्यक्ष हैं जबकि गिरफ्तार किए गए दूसरे शख्श अश्मत अली बोजोना पाथर ग्राम पंचायत के पूर्व अध्यक्ष हैं. सिपाझार पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है.
दरांग के शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि उनके बयानों और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की बुनियाद पर और लोगों के पकड़े जाने की संभावना है. पिछले गुरुवार को सरकार के चल रहे बेदखली अभियान की मुखालिफत में हजारों लोगों के विरोध के बाद दारांग जिले के गोरखुटी में प्रशासन और अवैध अतिक्रमणकारियों के बीच झड़प हो गई थी, इस झड़प के तनीजे में दो मकामी लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दर्जनों पुलिस वाले ज़ख्मी हो गए थे.
ये भी पढ़ें: मंदिर और धर्मशाला की हिफाजत के लिए HC पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोग, अदालत ने लगाई रोक
Zee Salaam Live TV: