Hindi Meaning of Azan: अज़ान ये शब्द बार-बार मस्जिदों के अलावा मीडिया और सोशल मीडिया पर भी सुनने/पढ़ने को मिलता है. हर दिन हर मस्जिद 5 बार पुकारी जाने वाली यह आवाज़ कुछ लोगों को बुरी भी लगती है. उनकी नींद में खलल पड़ता है तो कुछ लोग मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर्स की आवाज़ और तेज़ करना चाहते हैं. इनमें ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो सिर्फ अपने सियासी फायदे के लिए इस बहस में पड़ते हैं. ज्यादातर लोगों को अज़ान का मतलब भी नहीं पता होता. आज हम आपको अज़ान का हिंदी में मतलब बताएंगे. बताएंगे कि अज़ान में पढ़े जाने वाले शब्दों का क्या मतलब है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले तो यह बता दें कि इस्लाम की 5 बुनियादी चीजों में सबसे अहम नमाज़ है और नमाज़ को जन्नत की कुंजी भी कहा जाता है. हर फर्ज़ नमाज़ से पहले मस्जिदों से अज़ान आवाज़ दी जाती है. अज़ान के ज़रिए सभी लोगों को मस्जिदों में नमाज़ के लिए इकट्ठा किया जाता है. आपने अज़ान तो कई बार सुनी होगी लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसके शब्दों का क्या मतलब है. अगर नहीं पता है तो फिर आज हम आपको बताने जा रहे हैं. 


यह भी पढ़ें:
Halala of Muslims Women: क्या होता है हलाला; उलेमा सरकार से कर रहे हैं ये मांग


यूं तो 24 घंटों में 5 बार अज़ान पढ़ी जाती है लेकिन सुबह की अज़ान अन्य वक्त की अज़ान से थोड़ी अलग होती है. अन्य वक्त की अज़ान में 12 लाइन होती हैं और सुबह की अज़ान में 14 लाइनें होती हैं. 12 लाइनों वाली अज़ान में 5 लाइनें दो-दो बार पढ़ी जाती हैं. वहीं 14 लाइनों वाली अज़ान में 6 लाइनें 2-2 बार पढ़ी जाती हैं. अज़ान अरबी भाषा के 'उज़्न' शब्द का प्लूरल/बहुवचन है. जिसका मतलब 'ऐलान' होता है आइ जानते हैं क्या है अज़ान का मतलब:-


अल्लाहु अकबर-अल्लाहु अकबर. (दो बार)
मतलब: अल्लाह सबसे बड़ा है.


अश्हदुअल्ला इलाहा इल्लल्लाह. (दो बार)
मतलब: मैं गवाही देता हूं कि अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नहीं.


अश्हदुअन्न मुहम्मदुर्रसूलुल्लाह. (दो बार) 
मतलब: मैं गवाही देता हूं कि (हज़रत) मुहम्मद (स.) अल्लाह के रसूल (नबी, Prophet) हैं.


हय्या अलस्सलाह (दो बार)
मतलब: (लोगों) आओ नमाज़ के लिए.


हय्या अलल फ़लाह (दो बार)
मतलब: (लोगों) आओ कामयाबी के लिए.


अस्सलातु ख़ैरूम-मिनन्नौम (दो बार) सिर्फ़ सुबह वाली अज़ान में पढ़ी जाने वाली लाइन
मतलब: नींद से बेहतर नमाज़ है


अल्लाहु अकबर-अल्लाहु अकबर (एक बार) 
मतलब: अल्लाह सबसे बड़ा है.


ला इलाहा इल्लल्लाह (एक बार) 
मतलब: कोई इबादत के लायक नहीं सिवाय अल्लाह के.


यह भी पढ़ें:
'मां बुलाए तो नमाज तोड़ कर दो जवाब', मां-बाप की इज्जत को लेकर क्या कहता है इस्लाम?
Why Quran in Arabic? कुरान अरबी में ही क्यों आया? वजह जान कर होगी हैरानी
क्या बिना खतने के कोई मुसलमान हो सकता है, जानें क्या कहता इस्लाम है?
इस्लाम में जायज है रिश्तेदारी में शादी, लेकिन इन रिश्तों में शादी को बताया गया है महापाप !


ZEE SALAAM LIVE TV