लखनऊ: यूपी में कोरोना के लिए अपनाई जा रही ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की हिकमते अमली कारगर साबित हुई है. पिछले 24 घंटे में रियासत में कोविड टेस्ट पॉजिटिविटी रेट सिर्फ 0.4 फीसद रही. कोरोना के कम होती इंफेक्शन रेट को देखते हुए अब बरेली और बुलंदशहर को भी जुज़वी कोरोना कर्फ्यू से छूट दी गई है. इन जिलों में भी कोविड के एक्टिव मामले 600 से कम हो गए. अब राहत पाने वाले जिलों की कुल तादाद 67 हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Delhi Lockdown: CM केजरीवाल ने किया बड़ी छूट का ऐलान, जानिए क्या है नया आदेश


वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कोविड-19 मैनेजमेंट के लिए बनाई गई टीम-9 के साथ बैठक में कई ज़रूरी हिदायात जारी किए. उन्होंने कहा कि रियासत के 67 जिलों में कुल एक्टिव केस की तादाद 600 से कम हो गई है. रिकवरी की हालत को देखें तो सोमवार तक चार-पांच और जिलों के भी 600 एक्टिव केस से कम की कैटेगरी में आने का इमकान है. 


अब सोमवार से बरेली और बुलंदशहर को भी हफ्ताह में पांच दिन सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जाएगी. इन जिलों में हफ्तावारी और नाइट बंदी समेत दूसरे सभी कोविड प्रोटोलाल लागू रहेंगे.


वज़ीरे आज़म ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन का अमल रियासत में बेहतर तरीके से चल रहा है, लेकिन अब इसे और तेज करने की जरूरत है. जून माह में हमारा मक्सद एक करोड़ लोगों को टीका फराहम करना है, जबकि जुलाई माह में इसे दो से तीन गुना तक बढ़ाने का मंसूबा है.


ये भी पढ़ें: PM मोदी से बच्चों ने की ऐसी अपील कि VIDEO देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश


 


वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 10 लाख 32 हजार 967 कोविड टेस्ट किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोविड टेस्ट पॉजिटिविटी सिर्फ 0.4 फीसद रही. बीते 24 घंटों में 1,092 नए मरीज पाए गए हैं. इसी मुद्दत में 4,346 लोग सेहतयाब होकर डिस्चार्ज हुए हैं. इस तरह अब तक कुल 16 लाख 56 हजार 763 लोग रियासत में कोरोना से आज़ाद होकर सेहतयाब हो चुके हैं.
इनपुट- आईएएनएस


Zee Salaam Live TV: