हालांकि BCCI ट्रेजरार अरूण धूमल ने विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने की खबरों पर ब्रेक लगाते हुए बेबुनियाद कर दिया, साथ ही अब बीसीसीआई सचिव जय शाह का बड़ा बयान सामने आया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को लेकर मीडिया में कई तरह खबरें चल रही थीं. जैसे कि विराट कोहली टी-20 वर्ल्डकप के बाद वनडे और टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ सकते हैं और फिर उसके बाद रोहित शर्मा को इन दोनों फॉर्मेट की जिम्मेदारी दी जाएगी. हालांकि BCCI ट्रेजरार अरूण धूमल ने इन खबरों पर ब्रेक लगाते हुए बेबुनियाद कर दिया.
अब इस सिलसिले में बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jai Shah) का बयान सामने आया है. बीसीसाई सचिव जय शाह ने इंडियन एक्स्प्रेस के बात करते हुए विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने और न छोड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. जय शाह ने कहा है कि जब तक टीम परफॉर्म कर रही है, अच्छा परफॉर्मेन्स दे रही है तो कप्तानी में बदलाव का कोई सवाल पैदा ही नहीं होता.
उन्होंने कहा कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में नहीं हारी. इसके अलावा जय शाह ने विराट कोहली की कप्तानी को टीम के परफॉर्मेन्स से जोड़ते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के 2-1 से बढ़त का भी जिक्र किया.
ZEE SALAAM LIVE TV