गुलाब के फूलों के हैं कई फायदे: कील-मुंहासों समेत इन बामारियों से मिलेगी निजात
गुलाब का फूल अपने आप में एक अच्छा मॉइस्चराइजर है. इसकी पंखुड़ियों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासों को सुखाने में मदद करते हैं.
नई दिल्ली: गुलाब जितना खुशबूदार, सुंदर और दिल को मोह लेना वाला होता है लेकिन क्या आपको पता है कि यह उतना ही सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. आपने अब तक गुलाब जल के फायदों के बारे में सुना होगा, जो आंखों के अलावा बाल और स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है लेकिन आज हम आपको गुलाब के फूलों से होने वाले फायदे के बारे में बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: WhtasApp, Telegram या Signal? आप भी कन्फ्यूज़ हैं तो पढ़लें यह खबर
कील-मुंहासों से दिलाता है निजात
गुलाब का फूल अपने आप में एक अच्छा मॉइस्चराइजर है. इसकी पंखुड़ियों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासों को सुखाने में मदद करते हैं. इसके अलावा एंटीसेप्टिक यौगिक, फेनिल इथेनॉल की उपस्थिति, मुंहासे के खिलाफ असरदार रोजवाटर बनाती है. इसके लिए आपको रात में पानी में भुने हुए मेथी के कुछ बीज और गुलाब के पानी को मिलाकर एक अच्छा पेस्ट बनाएं. बाद में उसे अपने चेहरे पर लगाएं. करीब 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. ऐसा करने से कील-मुंहासों से राहत मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने मां सीता का किया अपमान, दर्ज हुई FIR
वजन घटाने में मददगार
गुलाब के फूल में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो वजन घटाने में भी बहुत फायदेमंद साबित होते हैं. इसके लिए आपको गुलाब की करीब 12 पंखुड़ियों को पानी में डालकर उबालना होगा. जब पानी पूरी तरह से उबल जाए तो उसके बाद उसमें एक चम्मच शहद और एक चुटकी दालचीनी पाउडर मिला लें, इसके बाद इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें: 'विराट की अन्वी, धोनी की जीवा', कई क्रिकेटर हैं खूबसूरत बेटियों के पिता, देखें PHOTOS
थकान से मिलती है राहत
अगर आप भी जल्दी थक जाते हैं तो आपको गुलाब के फूलों का इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए. इसके लिए आपको गुलाब की 10 से 15 पंखुड़ियों को पीसना होगा. इसके बाद इसमें चंदन का तेल मिलाकर बदन की मालिश करनी होगी. इससे आपको थकान से राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें: बाबा का ढाबा को लेकर अमिताभ बच्चन का सबसे बड़ा खुलासा, इतने लाख रुपये देकर की थी मदद
लू से बचाने में मददगार
गुलाब का फूल गर्मियों के मौसम से लू से बचाने का काम करता है. इसके लिए आपको गुलाब की 10 पंखुड़ियों को पीसकर उसमें एक ग्लास पानी में डालना होगा. इसके बाद एक साफ कपड़े को इस पानी में भिगोकर निचोड़ लें. बाद में निचाड़े गए कपड़े को सिर पर रखें. ऐसा करने पर लू से बचा जा सकता है.
इसके अलावा होंगे ये फायदे
लाल गुलाब के फूल शरीर की ऊर्जा में वृद्धि करते हैं.
यह हमारी ‘एड्रीनल ग्रंथि’ को प्रभावित करते हैं.
गुलाब का उपयोग करने से दिल, दिमाग और आमाश्य की शक्ति में वृद्धि होती है.
गुलाब की पंखुड़ियों का सेवन करने से पाचन क्रिया भी ठीक होती है.
गुलाब की पंखुडिय़ों में लैक्सटिव और डाइयुरेटिक गुण भी होते हैं, जो पेट को साफ करने, बॉडी से टॉक्सिन को बाहर निकालने, मेटाबॉलिज्म को बेहतर करने और वजन कम करने में मदद करते हैं.
यह भी देखें: मगरमच्छ ने Swag से मारी पानी एंट्री, Video देखकर आप भी कहेंगे वाह क्या स्टाइल है
ZEE SALAAM LIVE TV