Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam825915

TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने मां सीता का किया अपमान, दर्ज हुई FIR

पश्चिम बंगाल के सीरमपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस के एमपी कल्याण बनर्जी (TMC MP Kalyan Banerjee) के एक वायरल वीडियो को लेकर सियासी बवाल मच गया है. वायरल वीडियो में बनर्जी मां सीता पर काबिले ऐतराज़ कमेंट करते सुने जा रहे हैं.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के सीरमपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस के एमपी कल्याण बनर्जी (TMC MP Kalyan Banerjee) के एक वायरल वीडियो को लेकर सियासी बवाल मच गया है. वायरल वीडियो में बनर्जी मां सीता पर काबिले ऐतराज़ कमेंट करते सुने जा रहे हैं. वह कह रहे हैं, ''सीता ने भगवान राम से कहा कि अच्छा हुआ मेरा हरण रावण ने किया था ना कि उसके चेलों ने, नहीं तो मेरा हश्र भी हाथरस जैसा होता.'' इस मामले को लेकर हावड़ा के गोलाबारी थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. 

यह भी पढ़ें: दंगल गर्ल बबीता फोगाट बनीं मां, तस्वीरें शेयर कर लिखा दिल को छू लेने वाला मैसेज

भाजपा नेत्री और हुगली सांसद लॉकेट चटर्जी ने कल्याण बनर्जी के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि टीएमसी एमपी हमारी रिवायत, रामायण और महाभारत की बेइज्ज़ती कर रहे हैं. इसका जवाब उन्हें आने वाले असेंबली चुनावों में पश्चिम बंगाल की जनता देगी. भाजपा एमपी ने कहा कि एक महिला सीएम होने के बावजूद पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा रेप होते हैं. कल्याण बनर्जी को पहले अपनी पार्टी के शासन में बंगाल में महिलाओं पर हो रहे जुर्मों पर ध्यान देना चाहिए. फिर यूपी, राजस्थान या बिहार की फिक्र करनी चाहिए.

Add Zee News as a Preferred Source

यह भी पढ़ें: 'विराट की अन्वी, धोनी की जीवा', कई क्रिकेटर हैं खूबसूरत बेटियों के पिता, देखें PHOTOS

टीएमसी एमपी कल्याण बनर्जी के बयान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के मेंबर आशीष जायसवाल ने एफआईआर दर्ज कराई है. आशीष ने कहा कि बनर्जी के बयान से बंगाली समाज आहत हुआ है. इसीलिए हमने शिकायत दर्ज कराई है. हम चाहते हैं कि वह अपने बयान पर माफी मांगे. वहीं, हावड़ा में मैथिली समाज के सदस्य अभय कुमार झा ने कहा कि हम कल्याण बनर्जी के बयान की निंदा करते हैं. अगर वह 24 घंटे के भीतर माफी नहीं मांगते हैं तो हम उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेंगे.

ZEE SALAAM LIVE TV

TAGS

Trending news